रामा ग्रीन और गोल्डन कलर की साड़ी आपको रॉयल लुक देगी। आप शादी-पार्टी के लिए इस तरह की बनारसी साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
लाल कलर की फ्लावर प्रिंटेड साड़ी में हसीना काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। आप भी इस तरह की बॉर्डर फ्लोरल साड़ी कैरी कर सकती हैं।
इस तरह की फुल प्रिंटेड वर्क वाली साड़ियां भी कमाल की लुक देती हैं। आप चाहें तो जॉर्जेट फैब्रिक में ऐसी साड़ियां अपनी अलमारी में रख सकती हैं।
अगर आप अपने लुक को सबसे ज्यादा शानदार बनाना चाहती हैं तो आप इस तरह की बॉर्डर वर्क कॉटन साड़ी को भी स्टाइल कर सकती हैं।
लाइट कलर में या फिर डार्क कलर में आप इस तरह की सादा साड़ी चुन सकती हैं। इसमें आप चाहें तो सादा सिल्वर बॉर्डर साड़ी चुनें, ये काफी क्लासी लुक देती हैं।
सोबर कलर की साड़ियों की शैकीन हैं तो आप आउटिंग के लिए ऐसी ब्लैक एंड वाइट साटन साड़ी ले सकती हैं। इसमें मैचिंग कलर का ही ब्लाउज बनवाएं।
लाइट फैब्रिक में आप इस तरह की आर्ट वर्क वाली कॉटन साड़ी जरूर ट्राई करें। इनको पहनना काफी आसान होता है और ये बहुत कूल लगती हैं।
आइवरी और गोल्डन शेड में इस तरह की कांजीवरम साड़ियां ब्राइडल गर्ल्स की पहली चॉइस रहती हैं। ये सदाबहार होती हैं और इनको कैरी करने पर शाही लुक आता है।
सॉफ्ट और ट्रांसपैरेंट पैटर्न चाहिए तो आप इस तरह की टिश्यू साड़ी को चुनें। इसे हैवी बनाने के लिए आप चाहें तो लेस वर्क करा सकती हैं। साथ में लाइट जूलरी वियर करें।