Hindi

Aishwarya Rai vs Radhika Merchant, 5.85L की साड़ी में कौन लगी प्यारी?

Hindi

राधिका-ऐश्वर्या की सेम साड़ी

नीता अंबानी की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र' के लॉन्च में ये ब्लैक साड़ी पहनी थी। हालांकि ऐश्वर्या राय भी ऐसी ही साड़ी वियर कर चुकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज संग ब्लैक साड़ी

ऐश्वर्या ने 2018 में मिकी कॉन्ट्रैक्टर की मैक पार्टी में ब्लैक कलर की साड़ी पहनी थी। साड़ी को उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था, जिसकी पट्टियों पर यूनिक कढ़ाई थी।

Image credits: social media
Hindi

राधिका की इंडो-वेस्टर्न स्टाइल साड़ी

राधिका मर्चेंट की ये बेहद खूबसूरत ब्लैक कलर साड़ी 'शहाब दुराजी' कलेक्शन से है। इस इंडो-वेस्टर्न स्टाइल लेस साड़ी में राधिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 

Image credits: social media
Hindi

ऐश का मोनोक्रॉम लुक

फुल मोनोक्रॉम ब्लैक साड़ी में ऐश ग्लैम मेकअप के साथ कमाल की लग रही थीं। डायमंड बालियां और सिल्वर क्लच के साथ ऐश ने लुक में चार-चांद लगाए।

Image credits: social media
Hindi

व्हाइट फ्लोरल कढ़ाई

ऐश्वर्या और राधिका द्वारा पहनी गई शहाब दुराजी की साड़ी में चारों ओर व्हाइट कलर की फ्लोरल कढ़ाई थी। साथ में ब्रॉड सिल्वर बॉर्डर के साथ साड़ी शानदार लग रही थी।

Image credits: social media
Hindi

इतनी है साड़ी की कीमत

राधिका ने साड़ी को कॉर्सेट-स्टाइल ब्लाउज के साथ पहना था, जिसकी स्लीव्स पर फ्रिल्ड डिटेलिंग थी। जानकारी के मुताबिक शहाब दुराजी की इस साड़ी की कीमत 5,85,000 रुपए है।

Image credits: social media

पता था मुझे कैंसर है, लेकिन..हिना खान की Cancer की कहानी देगी हिम्मत

Yogini Ekadasi पर लगेंगी सुशील बहू, पहनें TV की Anupama सी 10 Saree

लगेंगी परम सुंदरी, जब COPY करेंगी Sunaina जैसी 9 साड़ी-सूट

सावन में नाचेंगी मोरनी बनाकर, जब पहन कर निकलेंगी नियॉन ग्रीन Outfits