अनंत की शादी: नीता अंबानी पहनेंगी बनारसी लहंगा, काशी से गया खास कपड़ा
Other Lifestyle Jul 02 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
12 जुलाई को अनंत-राधिका की शादी
12 जुलाई को अनंत और राधिका मर्चेंट सात फेरे लेंगे। शादी से पहले कई तरह के रस्म निभाए जाएंगे। जिसमें अंबानी लेडीज के फैशन का रंग दिखेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
बनारसी साड़ी का दिया गया ऑर्डर
हाल ही में नीता अंबानी ने कई बनारसी साड़ी का ऑर्डर दिया है। जिसमें हजार बूटी, लक्खा बूटी डिजाइन शामिल हैं। कहा जा रहा है कि 1.5 किलो सोने से एक बनारसी साड़ी डिजाइन की जा रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
राधिका के लिए बनवा रही हैं सोने वाली साड़ी
बताया जा रहा है कि ये सोने के तार से बने बनारसी साड़ी को नीता अंबानी अपनी बहू के लिए डिजाइन का रही हैं। इसे साथ वो अपने लिए बनारसी लहंगा भी बनवा रही हैं।
Image credits: social media
Hindi
मुंबई भेजा गया बनारसी कपड़ा
रामनगर के साहित्यनाका में नीता के लिए खास साड़ी डिजाइन की जा रही है।इसके साथ ही कुछ बनारसी कपड़ा मुंबई भेजा गया है।लहंगे के लिए जो कपड़ा तैयार किया गया है उसे कढुआ साड़ी कहते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
इसे बहुत सावधानी से बुनना पड़ता है
लाइव VNS के मुताबिक इस साड़ी को बुनने में काफी सावधानी बरतनी होती है। इसके लिए 8-8 घंटे की शिफ्ट में कारीगरों ने काम किया। जिससे एक खूबसूरत बनारसी साड़ी का थान तैयार हुआ है।
Image credits: Instagram
Hindi
मुंबई में बनाया जाएगा लहंगा
कढुआ साड़ी से लहंगा फेमस डिजाइनर तैयार करेंगे। खास तरह का टेलर उस लहंगे को सिलेगा। शादी के लिए मुंबई के कई डिजाइन महीनों से अनंत और राधिका की वेडिंग के लिए ड्रेस बना रहे हैं।