Hindi

MINI Cooper जितनी महंगी SRK की बेटी की स्कर्ट, फैशन देख कहेंगे तौबा

Hindi

सुहाना का स्टाइटल स्टेटमेंट

सुहाना खान अपने शानदार फैशन सेंस के चलते छाई रहती हैं। अब ब्लैक कलर के कोर्सेट टॉप और थाई-हाई स्कर्ट वाला लुक स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है। 

Image credits: suhana khan/instagram
Hindi

थाई-हाई पेंसिल स्कर्ट

सुहाना ने लेदर से बना आउटफिट चुना। इसमें थाई-हाई स्लिट ब्लैक पेंसिल स्कर्ट थी। वहीं पैनल्ड कंस्ट्रक्शन और फ्रंट बस्क क्लोजर के साथ कॉर्डेड-कोर्सेट टॉप पहना है।

Image credits: suhana khan/instagram
Hindi

इतने लाख रुपए का आउटफिट

सुहाना ने 'Isharya' जूलरी ब्रांड से डायमंड स्टड झुमके चुने। इसके अलावा, उन्होंने मोनोक्रोम लुक से मैचिंग ब्लैक पंप हील्स कैरी की। ओवरऑल उनका लुक कमाल लग रहा है। 

Image credits: suhana khan/instagram
Hindi

इतने हजार का टॉप

सुहाना ने अपने लुक को ग्लैम मेकअप के साथ निखारा था। बात करें तो सुहाना का लेदर कोर्सेट टॉप 'Rhycni' का था, जिसकी कीमत 38,000 रु है। 

Image credits: social media
Hindi

लाखों की पहनी स्कर्ट

सुहाना ने अपने लुक को ब्लैक मिडी 'रिक ओवेन्स' स्कर्ट के साथ पूरा किया है। इसकी कीमत 44,67,533 रुपए है। इस तरह उन्होंने ड्रेस पर 45,05,033 रुपए खर्चे।

Image credits: social media
Hindi

सुहाना का महंगा कैंडी बैग

सुहाना ने आउटफिट के साथ येलो कलर का मिनी बैग कैरी किया। 'माइक्रो लेडी डायर बैग' सिग्नेचर कैनेज टॉपस्टिचिंग के साथ पीले लैंबस्किन में तैयार किए बैग की कीमत 3,24,735 रुपए है।

Image credits: social media

खूब भालो बोलते नहीं थकेंगे मियां, पहनें तो मिमी चक्रबोर्ती सी 8 साड़ी

अनंत की शादी: नीता अंबानी पहनेंगी बनारसी लहंगा, काशी से गया खास कपड़ा

Aishwarya Rai vs Radhika Merchant, 5.85L की साड़ी में कौन लगी प्यारी?

पता था मुझे कैंसर है, लेकिन..हिना खान की Cancer की कहानी देगी हिम्मत