XXL साइज की आंटी भी लगेंगी कमाल, चुनें भारती सिंह सी 9 एथनिक ड्रेस
Other Lifestyle Jul 03 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
40 की हुई भारती सिंह
फेमस कॉमेडियन भारती सिंह 3 जुलाई को अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। अपने वेट को लेकर चर्चा में भी वो रहती हैं। आइए दिखाते हैं उनके कुछ एथनिक लुक जिसमें वो कमाल लगती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पटियाला सूट
गोल्डन कलर के पटियाला सूट पर भारतीय सिंह ने शॉर्ट जैकेट पहना है जो काफी सुंदर लग रहा है। पंजाबी कुड़ी बनना है तो आप भी उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक गोल्डन लॉन्ग घेरेदार सूट
अगर आप भारती सिंह की तरह हैवी वेट की हैं तो फिर इस तरह के सूट को कॉपी कर सकती हैं। फुल स्लीव्स होने की वजह से आपका मोटे बाजू छुप जाएंगे। पेट की चर्बी भी दब जाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
लॉन्ग पर्पल डबल लेयर अनारकली
सीक्वेंस वर्क से सजे डबल पर्पल लेयर अनारकली सूट काफी सुंदर लग रहा है। इस तरह के सूट को आप वेस्टर्न तरीके से भी कैरी कर सकती हैं। भारती इसमें काफी प्यारी लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
शॉर्ट रेड सूट
अगर हाइट कम हो तो फिर लॉन्ग सूट नहीं पहननी चाहिए। कम हाइट और मोटी लड़कियों को इस तरह का सूट पहनना चाहिए। इससे हाइट और मोटापा दोनों छुप जाता है। इस तरह से आप दुपट्टा जरूर कैरी करें।
Image credits: Instagram
Hindi
सूट विद जैकेट
पर्व त्योहार में आप भारती सिंह की तरह जैकेट वाले सूट को तरजीह दे सकती हैं। प्लेन सूट के साथ अदाकारा ने नेट का हैवी एम्बॉयडरी लॉन्ग जैकेट पहना है जो काफी सही लुक दे रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
शरारा सूट
भगवा रंग के सूट पर गोल्डन जरी का का कम किया गया है। इस तरह का सूट आप दोस्त की वेडिंग में पहन सकती हैं। इस तरह के हैवी सूट खरीदने के लिए आपको 3 हजार तक कीमत चुकानी पड़ सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक रफल घेरेदार ड्रेस
पिंक कलर के रफल घेरेदार ड्रेस में भारती मदहोश करने वाली अदाएं दिखा रही हैं। सूट पर ब्लू कलर का टच दिया है जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रही है।