Hindi

450Cr की हवेली, 90 करोड़ का लहंगा, 5 महंगी चीजों की मालकिन Isha Ambani

Hindi

ईशा की 5 सबसे महंगी चीजें

ईशा अंबानी बेहद आलीशान और महंगी प्रॉपर्टीज की मालकिन हैं। आज हम आपको ईशा की 5 सबसे महंगी चीजों के बारे में बता रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

452 करोड़ की हवेली

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की मुंबई के वर्ली स्थित सी-फेसिंग पांच मंजिला हवेली 'गुलिटा' की कीमत लगभग 452 करोड़ है। पीरामल समूह के प्रमुख अजय पीरामल ने यह बंगला कपल को गिफ्ट दिया है।

Image credits: social media
Hindi

90 करोड़ का लहंगा

ईशा अंबानी के शादी के लहंगे की कीमत लगभग 90 करोड़ रुपए है। ये लहंगा डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला ने बनाया था। इसमें नीता की 35 साल पुरानी बंधनी साड़ी को पेयर किया गया था।

Image credits: instagram
Hindi

मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास गार्ड

ईशा अंबानी महंगी गाड़ियों के भी बेहद शौकीन हैं। उनके गैराज में 'Mercedes-Benz S-Class Guard' भी है। इसे अंबानी फैमिली ने 10 करोड़ की भारी कीमत पर खरीदा गया था, जो ईशा के नाम पर है।

Image credits: social media
Hindi

बेंटले गाड़ी की मालकिन

ईशा अंबानी ए-लिस्टर्स के एलीट क्लब का भी हिस्सा हैं, जिनके पास 'बेंटले' गाड़ी है। Bentley Bentayga की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए है।

Image credits: social media
Hindi

एस्टन मार्टिन रैपिड कार

ईशा अंबानी के कलेक्शन में एक 'एस्टन मार्टिन रैपिड' कार भी है। इस कार की कीमत लगभग 3.29 करोड़ रुपए है। ये कार सड़क पर 330 किमी/घंटा तक चल सकती है।

Image credits: social media

Mass वेडिंग में ईशा अंबानी ने पहनी सिंपल सूट, कीमत परेशान कर देगी

बेटी की ससुराल में बंधेंगे तारीफों के पुल, पहनकर तो जाएं 7 कॉटन साड़ी

माचिस की तीली सी नहीं लगेगी दुबली, जब पहनेंगी ये 8 लेटेस्ट टिशू साड़ी

श्लोका मेहता गरारा में लगीं गॉर्जियस, नीता अंबानी भी हुईं मंत्रमुग्ध