हमेशा लॉन्ग कुर्ता पहनने से आप स्लिम नजर आएंगी। आप हाई साइड स्लिट कुर्ते के साथ फुल स्लीव प्रिंटेड कॉटन सूट चुन सकती हैं। इससे आपकी हाइट भी ज्यादा नजर आएंगी।
60 प्लस महिलाओं पर डीप नेक या कटवर्क स्टाइल नेकलाइन नहीं जचती है। इसलिए आप बंद गला स्टाइल में नीतू की तरह ऐसे एंब्रायडरी वर्क सूट-पैंट चुनें।
पूरे कुर्ते पर काम की जगह बेस्ट रहेगा कि आप सादा वीनेक सलवार सूट चुनें। आप हेम लाइन और दुपट्टे पर हैवी एंब्रॉयडरी चुन सकती हैं। ये स्टाइलिश लुक देने में मदद करेगा।
नीतू कपूर का ये हैवी लुक वाला प्लाजो सूट कमाल लग रहा है। अगर आप भी रॉयल लगना चाहती हैं तो इस तरह का लखनवी चिकनकारी सूट कैरी कर सकती हैं।
प्लाजो या पैंट के साथ लॉन्ग कुर्ता पहन रही हैं तो नीतू कपूर की तरह आप कलीदार अनारकली सूट को जैकेट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपको दुपट्टा कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ग्लैम और स्टाइलिश अंदाज में सूट कैरी करना है तो आप शॉर्ट कुर्ती विद धोती सूट चुनें। इसके साथ लाइट वेट दुपट्टा या फिर लॉन्ग जैकेट कैरी करें।
अगर आप सिंपल सोबर सलवार सूट बनवा रही हैं, तो उसके साथ थोड़ा स्टाइलिश और हैवी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। चाहें तो हैवी थ्रेड वर्क लॉन्ग सूट चुनें। इसमें आपको खूब डिजाइन मिल जाएंगी।