क्या होती है मामेरु रस्म, जिसमें राधिका लगी गुजराती लहंगे में हूर
Other Lifestyle Jul 03 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Our own
Hindi
अंबानी फैमिली में शादी का जश्न शुरू
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी का जश्न शुरू हो गया है। एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजाया गया है। 3 जुलाई को ममेरु रस्म की गई। जिसमें कई नामचीन लोग शामिल हुए।
Image credits: Our own
Hindi
राधिका के ननिहाल पक्ष के भी लोग आए
इस सेरेमनी में अनिल अंबानी अपनी फैमिली के साथ पहुंचे। तो राधिका मर्चेंट की फैमिली और ननिहाल पक्ष के लोग भी पहुंचे। श्लोका की फैमिली भी इस रस्म में नजर आएं।
Image credits: Our own
Hindi
ईशा अंबानी बच्चों के संग खिलखिलाती दिखीं
भाई अनंत के हर रस्म में ईशा अंबानी का लुक शानदार रहता है। वो ममेरु रस्म में अपने पति, सास,ससुर और दोनों बच्चों के साथ शिरकत कीं।
Image credits: Our own
Hindi
क्या है ममेरु रस्म
ममेरु रस्म गुजारती परंपरा से जुड़ी है। जो शादी से पहले निभाई जाती है। जिसमें दुल्हन के मामा उसे शादी के तोहफे और आशीर्वाद देते हैं। साड़ी, ज्वेलर और कपड़े दिया जाता है।
Image credits: Our own
Hindi
नारंगी और गुलाबी गुजराती लहंगे में राधिका
शादी के पहले रस्म में राधिका मर्चेंट ने गोल्डन एम्बेलिशमेंट के साथ शानदार नारंगी और गुलाबी गुजराती लहंगे में नजर आईं। वो किसी हूर से कम नहीं लग रही थीं।
Image credits: Our own
Hindi
श्लोका भी गुलाबी ऑरेंज लहंगे में दिखीं
वहीं, श्लोका अंबानी ने भारी गोल्डन एम्बेलिशमेंट के साथ गुलाबी और नारंगी लहंगा पहना था। डायमंड ड्रॉप इयररिंग्स के साथ डायमंड नेकलेस में श्लोका ने अपने लुक को और भी खूबसूरत बनाया।
Image credits: Our own
Hindi
ईशा अंबानी रफल्ड साड़ी लुक
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ने गोल्डन ज़री के काम और जटिल गोल्डन थ्रेड वर्क वाली नारंगी सिल्क रफ़ल्ड साड़ी पहनी थीं। वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।