Other Lifestyle

क्या होती है मामेरु रस्म, जिसमें राधिका लगी गुजराती लहंगे में हूर

Image credits: Our own

अंबानी फैमिली में शादी का जश्न शुरू

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी का जश्न शुरू हो गया है। एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजाया गया है। 3 जुलाई को ममेरु रस्म की गई। जिसमें कई नामचीन लोग शामिल हुए।

Image credits: Our own

राधिका के ननिहाल पक्ष के भी लोग आए

इस सेरेमनी में अनिल अंबानी अपनी फैमिली के साथ पहुंचे। तो राधिका मर्चेंट की फैमिली और ननिहाल पक्ष के लोग भी पहुंचे। श्लोका की फैमिली भी इस रस्म में नजर आएं।

Image credits: Our own

ईशा अंबानी बच्चों के संग खिलखिलाती दिखीं

भाई अनंत के हर रस्म में ईशा अंबानी का लुक शानदार रहता है। वो ममेरु रस्म में अपने पति, सास,ससुर और दोनों बच्चों के साथ शिरकत कीं। 

Image credits: Our own

क्या है ममेरु रस्म

ममेरु रस्म गुजारती परंपरा से जुड़ी है। जो शादी से पहले निभाई जाती है। जिसमें दुल्हन के मामा उसे शादी के तोहफे और आशीर्वाद देते हैं। साड़ी, ज्वेलर और कपड़े दिया जाता है।

Image credits: Our own

नारंगी और गुलाबी गुजराती लहंगे में राधिका

शादी के पहले रस्म में राधिका मर्चेंट ने गोल्डन एम्बेलिशमेंट के साथ शानदार नारंगी और गुलाबी गुजराती लहंगे में नजर आईं। वो किसी हूर से कम नहीं लग रही थीं।

Image credits: Our own

श्लोका भी गुलाबी ऑरेंज लहंगे में दिखीं

वहीं, श्लोका अंबानी ने भारी गोल्डन एम्बेलिशमेंट के साथ गुलाबी और नारंगी लहंगा पहना था। डायमंड ड्रॉप इयररिंग्स के साथ डायमंड नेकलेस में श्लोका ने अपने लुक को और भी खूबसूरत बनाया।

Image credits: Our own

ईशा अंबानी रफल्ड साड़ी लुक

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ने गोल्डन ज़री के काम और जटिल गोल्डन थ्रेड वर्क वाली नारंगी सिल्क रफ़ल्ड साड़ी पहनी थीं। वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।

Image credits: Our own