फेमस कंटेंट क्रिएटर निहारिका एनएम ब्लैक व्हाइट स्ट्रिप्ड साड़ी में कमाल की लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने डोरी ब्लाउज डिजाइन पहनी है। जो काफी बोल्ड लुक दे रहा है।
Image credits: Instagram/niharika_nm
Hindi
ब्रालेट फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन
लाइट सी ग्रीन साड़ी के साथ निहारिका ने पर्ल से सजे ब्रालेट फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। वो अपना बोल्ड लुक इस ब्लाउज में दिखा रही हैं। वेडिंग में आप इस तरह के ब्लाउज चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram/niharika_nm
Hindi
रेड लॉन्ग ब्लाउज डिजाइन
रेड कलर की साड़ी के साथ निहारिका ने बहुत ही खूबसूरत एक्सपेरिमेंट किया है। उन्होंने लॉन्ग टॉप जैसा ब्लाउज कैरी किया है। इसके साथ ही लॉन्ग टेल जोड़ा है।
Image credits: Instagram/niharika_nm
Hindi
फुल नेकलाइन ब्लाउज
रेडी टू वियर साड़ी के साथ फेमस कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर ने फुल नेक सीक्वेंस ब्लाउज पहना है। जो काफी ग्लैमरस लुक क्रिएट कर रही है। आप भी उनके इस लुक को अपना सकती हैं।
Image credits: niharika_nm /Instagram
Hindi
वी नेकलाइन ब्लाउज
फ्वार पर जरी वर्क से सजे इस ब्लाउज का नेकलाइन वी शेप में रखा गया है। नेकलाइन को वाइल्ड लुक दिया गया है। लहंगे के साथ-साथ इस तरह के ब्लाउज को साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
नेट ब्लाउज डिजाइन
सिंपल और सोबर लुक के लिए आप राउंड नेकलाइन ब्लाउज के साथ नेट का फुल स्लीव्स जोड़ें। इस तरह के ब्लाउज में आपको चूड़ी या ब्रेसलेट पहनने की जरूरत नहीं होगी।
Image credits: niharika_nm /Instagram
Hindi
हाफ स्लीव्स ट्रेडिशनल ब्लाउज डिजाइन
आम तौर पर ज्यादातर महिलाएं फ्रंट में हुक लगे ब्लाउज को पहनती हैं। निहारिका ने भी ठीक वैसा ही ब्लाउज पर्पल सिल्क की साड़ी के साथ जोड़ा है। जो खूबसूरत लग रहा है।