Hindi

Anupama की डिंपी से चुनें 8 Blouse Design, कॉलेज के लड़के मारेंगे लाइन

Hindi

फ्लोरल लेस वर्क ब्लाउज

निशि के इस व्हाइट ब्लाउज को देखकर हर कोई फिदा हो सकता है। इस फ्लोरल लेस वर्क ब्लाउज में हसीना बवाल लग रही हैं। इसे ट्रांसपैरेंट साड़ी के साथ जरूर ट्राई करें। 

Image credits: nishi saxena/instagram
Hindi

गोल्डन एंब्रायडरी ब्लाउज

निशि का यह गोल्डन एंब्रायडरी ब्लाउज बहुत सुन्दर है। आप इसे लहंगा और साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इसे उन्होंने सेमी स्लीव्स के साथ बनवाया है। 

Image credits: nishi saxena/instagram
Hindi

पफ स्लीव्स गोटा वर्क ब्लाउज

पिंक कलर की साड़ी के साथ कंट्रास्ट में पफ स्लीव्स गोटा वर्क ब्लाउज सुंदर लग रहा है। इसमें पतला गोल्डन लेस इस ब्लाउज की खूबसूरती को इन्हैन्स कर रहा है।

Image credits: nishi saxena/instagram
Hindi

हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज

निशि का यह हॉल्टर नेकलाइन वाला ब्लाउज देखकर हर लड़की फिदा हो जाएगी। इसे उन्होंने टर्टल नेकलाइन स्टाइल में बनवाया है। 

Image credits: nishi saxena/instagram
Hindi

कॉर्सेट टच ब्लाउज डिजाइन

कॉर्सेट टच वाला यह नूडल स्ट्रैप ब्लाउज बीडेड वर्क के साथ बहुत सुन्दर दिख रहा है। इसे आप भी प्लेन साड़ी और लहंगा दोनों के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: nishi saxena/instagram
Hindi

बूटी वर्क ब्लाउज डिजाइन

एक बूटी वर्क ब्लाउज सबके पास होना चाहिए। इसे किसी भी साड़ी के साथ पेयर किया जा सकता है और ये काफी ट्रेडिशनल लुक देते हैं। 

Image credits: nishi saxena/instagram
Hindi

फ्लोरल एम्बेलिश्ड ब्लाउज

नूडल स्ट्रैप वाले इस फ्लोरल एम्बेलिश्ड ब्लाउज में निशि कमाल लग रही हैं। ये प्लेन साड़ी के साथ बहुत सुन्दर दिख रहा है और पार्टी में पहनने के लिए यह परफेक्ट है।

Image credits: nishi saxena/instagram

क्या ही करके मानेंगी नीता अंबानी, पिंक बनारसी लहंगे में लगी 30 की बाला

बरसात के मौसम में तन्हाई के आलम में... अकेले ही घूम आएं ये 8 जगह

क्या होती है मामेरु रस्म, जिसमें राधिका लगी गुजराती लहंगे में हूर

BadNewz हसीना ने खर्चे 6.4 लाख, तब 30s की Tripti Dimri लगीं सेसी बाला