Hindi

6 फीट Girls लगेंगी बॉसी, ऑफिस में बनाएं Sonakshi Sinha सी 7 Hairstyles

Hindi

ब्रेडेड हाई पोनीटेल

चोटी के साथ यह पोनीटेल बाकी पोनीटेल से अलग है। इस ब्रेडेड हाई पोनीटेल को लंबे बालों वाली महिलाओं को एक बार जरूर आजमाना चाहिए। यह आपको लंबाई और बालों को फ्लॉन्ट करती है।

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

बबल पोनीटेल

इस हेयरस्टाइल में बालों को पोनीटेल में बांधकर हेयर इलास्टिक का उपयोग करके पोनीटेल की लंबाई के नीचे बांधकर छोटे, गोल हिस्से बुलबुले की तरह बनाएं। ये बबल पोनीटेल यूनिक लुक देगी।

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

साइड फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल

सोनाक्षी का ये हाई बन हेयरस्टाइल भी बेहतरीन लग रहा है। ऑफिस में किसी खास अवसर पर इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ आप ये साइड फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

फ्रेंच ब्रेड विद पोनीटेल

इस हेयरस्टाइल को केजुअल्स में ही नहीं बल्कि ऑफिस या आउटिंग के दौरान भी बना सकती हैं। फ्रंट साइड हेयर लें और फ्रेंच ब्रेड बनाकर हाई पोनीटेल बनाएं। 

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

ब्लॉन्ड हेयर स्टाइल

लंबे बालों में महिलाएं रेजर कट स्टाइल के बारे में सोच सकती हैं जिनमें सामने की तरफ तेज और धारदार किनारों के साथ बाल हो। साथ ही इसमें आप ब्लॉन्ड हेयर स्टाइल जरूर ट्राई करें।

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

बॉब कट हेयरस्टाइल

इसमें बालों को आमतौर पर सिर के चारों ओर लगभग जबड़े के स्तर पर सीधा काटवाएं। बॉब कट गर्दन के पीछे को उजागर करता है और सभी बालों को कंधों से ऊपर रखता है। ये काफी क्लासी लगता है।

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram

हुस्न पर क्लीन बोल्ड होंगे पिया जी, जब निहारिका NM सी चुनेंगी 8 ब्लाउज

Anupama की डिंपी से चुनें 8 Blouse Design, कॉलेज के लड़के मारेंगे लाइन

क्या ही करके मानेंगी नीता अंबानी, पिंक बनारसी लहंगे में लगी 30 की बाला

बरसात के मौसम में तन्हाई के आलम में... अकेले ही घूम आएं ये 8 जगह