Breast Cancer से फाइट में हिना खान ने कटवाए बाल, मां के छलके आंसू
Hindi

Breast Cancer से फाइट में हिना खान ने कटवाए बाल, मां के छलके आंसू

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं हिना खान
Hindi

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं हिना खान

हिना खान स्टेज 3 के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने हाल ही में यह दुखदायी खबर अपने फैंस से साझा की थीं। अब उन्होंने  एक और वीडियो शेयर करके लोगों को रुला दिया है।

Image credits: Instagram
हिना ने कटवाएं बाल
Hindi

हिना ने कटवाएं बाल

हिना खान कीमोथेरेपी से गुजर रही हैं। पहले सेशन के कीमो के बाद उनका दूसरा होने वाला है। इससे पहले उन्होंने अपने बाल कटवाते हुए वीडियो शेयर किए। जिसे देखकर फैंस के दिल टूट गए।

Image credits: Instagram/realhinakhan
हिना के मां को हुआ दर्द
Hindi

हिना के मां को हुआ दर्द

हिना खान ने इस वीडियो को शेयर किया। जिसमें उनकी मां इमोशनल होते हुए कश्मीरी भाषा में कुछ कह रही हैं। वहीं हिना अपना दुख छुपाती हुई उन्हें संभाल रही थीं।वो इंस्टाग्राम पर लिखती हैं।

Image credits: Instagram/realhinakhan
Hindi

मां को देखना पड़ रहा ये

आप बैकग्राउंड में मेरी मां की रोती हुई आवाज सुन सकते हैं, क्योंकि उन्होंने खुद को कुछ ऐसा देखने के लिए तैयार किया था जिसकी उन्होंने कभी कल्पना करने की हिम्मत भी नहीं की थी।

Image credits: Instagram/realhinakhan
Hindi

लिखा दिल छूने वाला नोट

हिना ने लिखा,'यहां मौजूद सभी खूबसूरत लोगों के लिए, खासकर महिलाएं जो एक ही लड़ाई लड़ रही हैं, मुझे पता है कि यह कठिन है, मैं जानती हूं कि हम में से अधिकांश के लिए।'

Image credits: Instagram/realhinakhan
Hindi

बाल महिलाओं के सिर का ताज

हमारे बाल वह ताज हैं जिन्हें हम कभी नहीं उतारते हैं। लेकिन क्या होगा यदि आप इतनी कठिन लड़ाई का सामना कर रहे हों कि आपको अपने बाल- अपना गौरव, अपना ताज खोना पड़े?

Image credits: Instagram
Hindi

'जीतने के लिए कठिन निर्णय लेना होता है'

हिना आगे लिखती हैं कि यदि आप जीतना चाहते हैं तो आपको कुछ कठोर निर्णय लेने होंगे। और मैं जीतना चुनती हूं।'मैं अपने खूबसूरत बालों को झड़ने से पहले ही छोड़ देना चाहती हूं।

Image credits: Instagram
Hindi

'असली ताज साहस और ताकत है'

मैं इस मानसिक तनाव को कई हफ्तों तक सहन नहीं करना चाहती थी। इसलिए, मैंने अपना ताज छोड़ना चुना क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि मेरा असली ताज मेरा साहस, मेरी ताकत और मेरे लिए मेरा प्यार है।

Image credits: Instagram
Hindi

'अपने बाल का बनाऊंगी विग'

'और हां, मैंने इस फेज के लिए एक अच्छी विग बनाने के लिए  बालों के इस्तेमाल करने का सोचा है। बाल वापस उग आएंगे, भौहें वापस आ जाएंगी, घाव मिट जाएंगे, लेकिन आत्मा बरकरार रहनी चाहिए।'

Image credits: Instagram/realhinakhan
Hindi

कीमो के बाद बाल झड़ जाते हैं

बता दें कि कीमोथेरेपी के बाद पेशेंट के शरीर के सारे बाल गिर जाते हैं।हिना के कीमो के बाद भी बाल झड़ जाएंगे लेकिन उससे पहले उन्होंने एक मजबूत फैसला लिया।

Image credits: pexels

Isha Ambani हुईं इतनी दुबली, Mameru Ceremony में सब देखते ही रह गए

दुर्गा श्लोक लिखा लहंगा और उधार के गहने, ऐसे सजी अनंत की राधिका

6 फीट Girls लगेंगी बॉसी, ऑफिस में बनाएं Sonakshi Sinha सी 7 Hairstyles

हुस्न पर क्लीन बोल्ड होंगे पिया जी, जब निहारिका NM सी चुनेंगी 8 ब्लाउज