Isha Ambani हुईं इतनी दुबली, Mameru Ceremony में सब देखते ही रह गए
Other Lifestyle Jul 04 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
दुबली-पतली दिखीं ईशा अंबानी
राधिका-अनंत की मामेरू रस्म में ईशा अंबानी का एथनिक अवतार सब देखते रह गए। ओरेंज प्री-ड्रेप्ड साड़ी में ईशा बला की खूबसूरत लगीं और इतना ही नहीं वो पहले बहुत दुबली-पतली नजर आईं।
Image credits: instagram
Hindi
इस डिजाइनर की चुनी साड़ी
ईशा ने ऑरेंज-टोन्ड साड़ी को गोल्डन-टोन्ड एम्बेलिश्ड ब्लाउज के साथ कैरी किया था जिसपर रफल पैटर्न था। ईशा की प्री-ड्रेप्ड साड़ी मशहूर डिजाइनर अर्पिता मेहता कलेक्शन से है।
Image credits: instagram
Hindi
मैचिंग जूलरी की पेयर
वाकई मामेरू रस्म में ईशा अंबानी शानदार लग रही थीं। उनको स्टाइलिस्ट अनीता श्रॉफ ने रेडी किया। इसके साथ स्टेटमेंट चोकर, मैचिंग ईयररिंग्स, बड़ा मांग टीका और मैचिंग कंगन पेयर किए थे।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा की साड़ी पर गुजराती प्रिंट्स
ईशा ने इस एथनिक लुक को हाफ-टाइड हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया। जो कि उनके लुक में चार चांद लगा रही थी। ईशा की साड़ी पर गुजराती प्रिंट्स थे और बॉटम हेमलाइन पर टैसल डिटेलिंग थी।
Image credits: instagram
Hindi
अर्पिता की एक्सक्लूसिव साड़ी
मशहूर डिजाइनर अर्पिता मेहता की ये ऑरेंज कलर की प्री-ड्रेप्ड साड़ी टू पीस में थी। हालांकि अब तक इस सुपर एक्सक्लूसिव साड़ी की कीमत का पता नहीं चल सका है।