Hindi

घंटे भर बाद पपड़ी की तरह निकलने लगता है मेकअप, इन 5 हैक्स से करें ठीक

Hindi

मेकअप लगाने के बाद और पहले करें ये काम

मेकअप करते वक्त की गई कुछ गलती, ऑयल स्किन और मेकअप प्रोडक्ट की क्वालिटी के कारण मेकअप पपड़ी की तरह उतरने लगता है। ऐसे में इन 5 हैक्स से अपने मेकअप लुक को खराब होने से बचा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्यूटी ब्लेंडर को गीला करके इस्तेमाल करें

मेकअप स्पॉन्ज या ब्यूटी ब्लेंडर को हल्का गीला करें और धीरे-धीरे उसे चेहरे पर टैप करें। यह मेकअप को फिर से सेट करेगा और पपड़ी वाली जगहों को स्मूद बना देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

फेस ऑयल लगाएं

पपड़ी जैसी मेकअप दिखने पर थोड़ा सा फेस ऑयल लें और अपनी उंगलियों से हल्के-हल्के से चेहरे पर टैप करें। इससे त्वचा में चमक और नमी दोनों वापस आएंगे और मेकअप फिर से स्मूद दिखेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉइस्चराइजर के साथ मेकअप ब्लेंड करें

मेकअप पपड़ी जैसा दिखने पर थोड़ा सा लाइटवेट मॉइस्चराइजर लें और उसे ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से धीरे-धीरे उन जगहों पर ब्लेंड करें जहां मेकअप खराब हुआ है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लूज पाउडर से मेकअप को सेट करें

जब मेकअप पपड़ी जैसा दिखे, तो प्रभावित जगह पर थोड़ा सा लूज पाउडर (Translucent Powder) लगाएं। इससे मेकअप लंबे समय तक टिकेगा और त्वचा एक समान दिखेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फेस मिस्ट और ब्लॉटिंग पेपर का उपयोग

यदि मेकअप पपड़ी जैसा निकलने लगे, तो सबसे पहले एक ब्लॉटिंग पेपर से चेहरे के अतिरिक्त तेल को हल्के से हटा लें। इसके बाद, फेस मिस्ट का इस्तेमाल करें।  

Image Credits: Pinterest