सोबर लुक के लिए आलिया भट्ट का ये जीरो नेक इन्फिनिटी ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक है। इसे लहंगा या साड़ी के साथ पहनकर आप भी बला की खूबसूरत दिख सकती हैं।
डिजाइनर ब्रालेट ब्लाउज का ये डिजाइन दिल को छू लेने वाला है। अगर आप भी अपनी अदाओं से बिजलियां गिराना चाहती हैं, तो आपको ये डिजाइन ट्राई करना चाहिए।
आजकल टर्टल नेक ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं। इसे आप लहंगे के साथ पेयर करके भी बहुत ही कूल दिख सकती हैं। साथ ही विंटर में ये सबसे ज्यादा ट्रेंडी रहते हैं।
अगर सिंपल ब्लाउज पहनकर बोर हो गई हैं, तो आपके लिए इस तरह की रफल स्लीव ब्लाउज के डिजाइन बेस्ट रहेंगे। इसे तमन्ना भाटिया की तरह आप वेलवेट फैब्रिक में बनवा सकती हैं।
जान्हवी कपूर के इस अंदाज पर तो कोई भी कायल हो जाए। इस सीक्विन स्वीटहार्ट ब्राड बेंड ब्लाउज डिजाइन को रिक्रिएट करके आपके दिवाली लुक में भी चार-चांद लग जाएंगे।
ये पर्ल वर्क शीयर ब्लाउज डिजाइन पार्टी परफेक्ट है। आप किसी रिसेप्शन पार्टी में इसे पहनकर कहर ढा सकती हैं। साथ ही इसमें स्लीव्स पर ऐसी लटकन लगवाएं।
इस तरह का हैवी स्टोन वर्क रैप ब्लाउज का ये डिजाइन बहुत ही रॉयल वाइब्स दे रहा है। इसे पहनने के बाद हर किसी की नजर बस आप पर ही होगी।
हॉट और स्टनिंग लुक के लिए आप इस तरह का सीक्विन वर्क प्लंजिंग ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसे आप किसी भी सादा या सीक्विन वर्क साड़ी पर पहनेंगी तो लुक कमाल लगेगा।
अगर कुछ भी समझ नहीं आ रहा है तो इस तरह का डीप नेक कट स्लीव ब्लाउज चुनें। ये एवरग्रीन ब्लाउज डिजाइन हैं जो हमेशा ही ट्रेंड में रहते हैं और स्टाइलिश दिखते हैं।