दिवाली 2024: 3K में रिक्रिएट करें Alia Bhatt के लहंगा लुक,बिखेरें जलवा
Other Lifestyle Oct 23 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Our own
Hindi
आलिया भट्ट लहंगा लुक
जब बात एथनिक की आती है आलिया भट्ट अच्छी-अच्छी हसीनाओं को मात देती हैं। ऐसे में हम आपके लिए उनका लहंगा कलेक्शन लाये हैं जिसे पहनकर आप दिवाली में स्वर्ग से उतरी अस्परा लगेंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी एंब्रॉयडी पेस्टल लहंगा
दिवाली लुक के लिए आलिया भट्ट ये लहंगा परफेक्ट लुक देगा। जहां नेट घार देर लहंगे में बीट्स-स्टोन हैवी वर्क है। एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट ब्लाउज कैरी किया है। 3k तक ऐसा लहंगा मिल जाएगा।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रिंटेड लहंगा डिजाइन
फेस्टिव सीजन में सोबर लुक के लिए प्रिंटेड लहंगे के बेस्ट ऑप्शन मिलेगा ही नहीं। बाजार में 2 हजार के अंदर इसकी कई वैरायटी मिल जाएंगी। जिसे आप हैवी -ब्रालेट ब्लाउज संग रिक्रिएट करें।
Image credits: instagram
Hindi
वेलवेट लहंगा डिजाइन
गोल्डन कलर कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है, अगर बजट ज्याद नहीं है तो आप नेट गोल्ड स्कर्ट प्लेन गोल्ड ब्लाउज और वेलवेट दुपट्टा संग पहनें। ये लुक 2000 रु तक रिक्रिएट हो जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
चिनककारी लहंगा डिजाइन
चिकनकारी लहंगा इन दिनों डिमांड में है, ये सिंपल होकर भी रॉयल लुक देता है। आलिया भट्टा ने व्हाइट एंब्रॉयडरी पर इसे कैरी किया है, आप चाहें तो प्लेन लहंगा भी चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
थ्रेड वर्क लहंगा डिजाइन
थ्रेड वर्क लहंगे में आलिया ग्लो का देखते बन रहा है। कम बजट में शानदार दिखना है तो इसे चुने। बाजार में 1000-1200 तक ऐसे लहंगे मिल जाएंगे,जिसे सीक्वेन-शिमरी ब्लाउज संग स्टाइल करें।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल वर्क लहंगा डिजाइन
डार्क कलर पहनकर बोर हो गई हैं तो इस बार बेबी पिंक कलर चुनें। ऑनलाइन-ऑफलाइन फ्लोलर वर्क पर ऐसे लहंगे 1500 तक मिल जाएंगे, जिसे आप हैवी इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप संग स्टाइल करें।