Hindi

दिवाली पार्टी में सिलेब्स का जलवा, फटाफट कॉपी करें लेटेस्ट Saree Look

Hindi

कृति सेनन की येलो शिमर साड़ी

दिवाली पार्टी में आप कृति सेनन की तरह येलो कलर की लाइटवेट साड़ी कैरी करें। जिसमें सिल्वर ग्लिटर वर्क है। इसके साथ उन्होंने सिल्वर कलर का ही डीप नेकलाइन ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: varinder chawla
Hindi

ब्लैक डिजिटल प्रिंट साड़ी

सान्या मल्होत्रा का यह लुक दिवाली पार्टी में आपको एकदम ग्लैमरस दिखा सकता हैं। उन्होंने ब्लैक कलर की साड़ी कैरी की है, जिसमें डिजिटल प्रिंट फ्लावर डिजाइन है।

Image credits: varinder chawla
Hindi

मैटेलिक सीक्वेंस साड़ी

अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए आप दिवाली पार्टी में इस तरह की मैटेलिक सीक्वेंस साड़ी कैरी करें। इसके साथ सेम फैब्रिक का ब्लाउज और मिनिमल ज्वेलरी पहनें।

Image credits: varinder chawla
Hindi

रेखा का फॉरएवर लुक

एवरग्रीन ब्यूटी रेखा की तरह आप ऑरेंज और येलो कलर की कांजीवरम साड़ी पहन सकती हैं, जिसमें  गोल्डन कलर का जरी वर्क है।

Image credits: varinder chawla
Hindi

गोल्डन सीक्वेंस साड़ी

कॉकटेल एक्ट्रेस डायना पेंटी की तरह आप हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ गोल्डन ग्लिटरी साड़ी पहन कर एकदम सोनपरी लग सकती हैं।

Image credits: varinder chawla
Hindi

व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी

अगर आप दिवाली पार्टी में एकदम सिंपल बट एलिगेंट लुक कैरी करना चाहती हैं, तो व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ व्हाइट कलर का स्ट्रैपी ब्लाउज और चोकर सेट पहनें।

Image credits: varinder chawla
Hindi

इंडो वेस्टर्न साड़ी विद पर्ल ब्लाउज

शमिता शेट्टी की तरह आप इस तरह की इंडो वेस्टर्न साड़ी भी कैरी करें। जिसके साथ उन्होंने शोल्डर पर लटकन डिजाइन वाला पर्ल ब्लाउज पहना है।

Image credits: varinder chawla
Hindi

शिल्पा सा फिगर करें फ्लॉन्ट

अगर आप शिल्पा शेट्टी की तरह लंबी और स्लिम हैं, तो इस तरह की बॉडी फिटेड ब्लू ड्रेस कैरी कर सकती हैं। जिसमें एक पल्लू स्टाइल का केप भी दिया हुआ है।

Image credits: varinder chawla
Hindi

स्ट्राइप्स सीक्वेंस साड़ी

ब्लैक और सिल्वर कलर में इस तरह की स्ट्राइप्स वाली सीक्वेंस साड़ी भी आपको एकदम सिजलिंग लुक दे सकती हैं। इसके साथ ब्लैक कलर का हॉल्टर नेक डीप नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: varinder chawla
Hindi

गोल्डन ट्रांसपेरेंट साड़ी

ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ आप झीनी सी गोल्डन कलर की साड़ी भी पहन सकती हैं। यह ट्रांसपेरेंट साड़ी आपके लुक में चार चांद लगा देगी।

Image credits: varinder chawla
Hindi

खुशी कपूर का लुक करें रीक्रिएट

खुशी कपूर की तरह आप ब्लैक कलर में इस तरह के डिटेल वर्क की हुई साड़ी भी पहन सकती हैं, जिसमें पल्लू एकदम ट्रांसपेरेंट दिया हुआ है।

Image credits: varinder chawla
Hindi

सुहाना की तरह लगे रेड हॉट

एफर्टलेस ब्यूटी सुहाना खान की तरह आप रेड कलर की पतली सी बॉर्डर वाली साड़ी पहन सकती हैं। उसके साथ कोर्सेट स्टाइल का लॉन्ग ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: varinder chawla
Hindi

गोल्डन सिल्क साड़ी

दिशा पाटनी की तरह आप गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी को इस तरह से पतली सी प्लीट्स बनाकर ड्रेप कर सकती हैं। इसके साथ डीप नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: varinder chawla
Hindi

दिवाली पार्टी में ट्राई करें तमन्ना का लुक

तमन्ना भाटिया की तरह आप रेड कलर की ग्लिटरी साड़ी कैरी करें। इसके साथ मैरून कलर का डीप नेक ब्लाउज पहनें, जिस पर शोल्डर पर फ्रिल डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: varinder chawla

पतली+छोटी Girl दिखेंगी Cool, दिवाली में चुनें Sanjana Sanghi से Outfit

सोने में क्यों नहीं लगती जंग? 100 में से 99 लोग नहीं जानते होंगे जवाब!

गुलाबी गालों के लिए करें सही कलर सलेक्शन, Blush लगाने के 6 Makeup Tips

अजरक साड़ी की बढ़ जाएगी दाम, जब पहनेंगी ब्लाउज की ये डिजाइन