पतली+छोटी Girl दिखेंगी Cool, दिवाली में चुनें Sanjana Sanghi से Outfit
Other Lifestyle Oct 22 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
सिल्क प्लाजो पैंट एंड जैकेट
Sanjana Sanghi क्रॉप टॉप,सिल्क प्लाजो पैंट और जैकेट में बेहद स्टाइलिश दिखीं। संजना के वार्डरोब के आउटफिट्स को पतली और छोटी हाइट की लड़कियां दिवाली के लिए चुन सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
ऑर्गेंजा प्लेन पिंक साड़ी
दिवाली में स्टाइलिश साड़ी लुक चाहिए तो कोई हैवी एंब्रॉयडी साड़ी नहीं बल्कि संजना की तरह प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी संग स्वीटहार्ट नेकलाइन ट्यूब ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कंट्रास्ट कलर एंब्रॉयडरी लहंगा
दिवाली में लहंगा पहनने का प्लान है तो ज्यादा घेरदार के बजाय कॉटन का एंब्रॉयडरी लहंगा भी खूब जमेगा। साथ में कंट्रास्ट कलर दुपट्टा और स्टेटमेंट ईयररिंग्स जरूर पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रॉयडरी कॉटन सूट
ऑफ व्हाइट से लेकर वाइब्रेंट कलर तक के सूट आप दिवाली के लिए चुन सकती हैं। आप चाहे तो स्ट्रेट सूट या फिर अनारकली सूट दिवाली में पहन राजकुमारी जैसी सज सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वेलवेट एंब्रॉयडरी सूट
वेलवेट सूट का भी इन दिनों खूब चलन बढ़ रहा है। आप संजना के वेलवेट एंब्रॉयडरी मैरून सूट को खास दिन के लिए चुन सकती हैं। साथ में सिल्क पैंट पेयर करें।
Image credits: instagram
Hindi
जरी सिल्क शॉर्ट सूट
जरी साड़ी अगर नहीं संभाल पाती हैं तो इस बार आप जरी वर्क वाले सिल्क सूट भी सिलवा सकती हैं। साथ में मैचिंग पैंट सिलवाएं। अगर आप सूट में दुपट्टा नहीं डालेंगे तो भी अच्छी लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
डीप नेक अनारकली सूट
जरी वर्क से सजी नेकलाइन और घेरदार अनाकली सूट में संजना बेहद प्यारी लग रही हैं। आप भी संजना का रेड साड़ी लुक रीक्रिएट कर दिवाली में सज सकती हैं।