मेकअप के दौरान जब भी आप ब्लश का सलेक्शन करें, हमेशा अपने स्किन टोन और अंडरटोन का ध्यान रखें। ऐसा करने से मेकअप उभर कर सामने आता है।
जिन लोगों की लाइट स्किन टोन होती है उन्हें सॉफ्ट लाइट शेड्स का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं डार्क स्किन वाले सैचुरेटेड कलर्स यूज कर सकते हैं।
सेम अंडरटोन ब्लश का इस्तेमाल करने से आपके मेकअप का नैचरल लुक कमाल लगेगा। अगर आपने स्किन टोन से अपोजिट ब्लश लगाया तो बोल्ड लुक दिखेगा।
फेयर स्किन वालों को मेकअप करने के बाद ब्लू-बेस्ड पिंक पिंक पेल कलर ब्लश लगाना चाहिए। ऑरेंज अंडरटोन के साथ पिंक ब्लश न लगाएं।
जिन लोगों का स्किन टोन मीडियम हो उन्हें गुलाबी या गुलाबी रंग के पीच शेड्स ब्लश लगाने चाहिए। इससे नैचुरल मेकअप इनहेंस होगा।
बोल्ड लुक के लिए वाइब्रेंट क्रिमसम ब्लश या फिर प्लम मैरून शेड चुनें। डार्क स्किन में डीपर शेड्स अच्छे लगते हैं। ब्लश कलर का सही इस्तेमाल कर मेकअप को परफेक्ट बना सकती हैं।