गुलाबी गालों के लिए करें सही कलर सलेक्शन, Blush लगाने के 6 Makeup Tips
Other Lifestyle Oct 22 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:PINTEREST
Hindi
मेकअप के दौरान ब्लश
मेकअप के दौरान जब भी आप ब्लश का सलेक्शन करें, हमेशा अपने स्किन टोन और अंडरटोन का ध्यान रखें। ऐसा करने से मेकअप उभर कर सामने आता है।
Image credits: PINTEREST
Hindi
लाइट स्किन टोन
जिन लोगों की लाइट स्किन टोन होती है उन्हें सॉफ्ट लाइट शेड्स का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं डार्क स्किन वाले सैचुरेटेड कलर्स यूज कर सकते हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
अंडरटोन ब्लश
सेम अंडरटोन ब्लश का इस्तेमाल करने से आपके मेकअप का नैचरल लुक कमाल लगेगा। अगर आपने स्किन टोन से अपोजिट ब्लश लगाया तो बोल्ड लुक दिखेगा।
Image credits: PINTEREST
Hindi
फेयर स्किन के लिए ब्लश
फेयर स्किन वालों को मेकअप करने के बाद ब्लू-बेस्ड पिंक पिंक पेल कलर ब्लश लगाना चाहिए। ऑरेंज अंडरटोन के साथ पिंक ब्लश न लगाएं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
मीडियम स्किन के लिए ब्लश
जिन लोगों का स्किन टोन मीडियम हो उन्हें गुलाबी या गुलाबी रंग के पीच शेड्स ब्लश लगाने चाहिए। इससे नैचुरल मेकअप इनहेंस होगा।
Image credits: PINTEREST
Hindi
डार्क स्किन के लिए ब्लश
बोल्ड लुक के लिए वाइब्रेंट क्रिमसम ब्लश या फिर प्लम मैरून शेड चुनें। डार्क स्किन में डीपर शेड्स अच्छे लगते हैं। ब्लश कलर का सही इस्तेमाल कर मेकअप को परफेक्ट बना सकती हैं।