लहरिया और बांधनी साड़ी संग ये रजवाड़ी कंगन पहन बिखेरें रजसी ठाठ!
Hindi

लहरिया और बांधनी साड़ी संग ये रजवाड़ी कंगन पहन बिखेरें रजसी ठाठ!

देखें रजवाड़ी कंगन के लेटेस्ट डिजाइन
Hindi

देखें रजवाड़ी कंगन के लेटेस्ट डिजाइन

लहरिया और बांधनी साड़ी के साथ रजवाड़ी कंगन का कॉम्बिनेशन आपके लुक को रॉयल और एलिगेंट बना देगा। झुमके वाले कंगन से लेकर पर्ल और स्टोन वर्क वाले कंगन तक कई डिजाइन आपके लिए मौजूद हैं।

Image credits: Instagram
पहनें रजवाड़ी कड़ा
Hindi

पहनें रजवाड़ी कड़ा

बांधनी और लहरिया साड़ी संग आप ऐसे रजवाड़ी कड़ा पहन अपने आप को एक क्लासी लुक दे सकते हैं।

Image credits: Instagram
पहनें झुमका वाला कंगन
Hindi

पहनें झुमका वाला कंगन

बांधनी या लहरिया साड़ी में हैवी वर्क हुआ है, तो आप इस तरह से झुमका वाला हैवी कंगन पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी प्रीमियम कंगन

ये प्रीमिम हैवी कड़ा काफी रॉयल और रीच लुक के लिए परफेक्ट है, दिवाली पार्टी में साड़ी के साथ इसे कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल स्टोन वर्क कंगन

कंगन में पर्ल और स्टोन का काम इसे रॉयल और क्लासी टच दे रही है, इस कंगन को आप साड़ी और सूट दोनों के साथ कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

AD और पर्ल वर्क कंगन

क्लासी लुक के लिए अपने सिंपल बांधनी और लहरिया साड़ी के साथ इस तरह से एडी और मोती के काम वाला कंगन पहनें। 

Image credits: Instagram
Hindi

प्रीमियम ऐडी वर्क कंगन

ऑफिस पार्टी हो या दिवाली गेट टुगेदर, कंगन की ये डिजाइन आपकी साड़ी और आपको एक एलिगेंट और रॉयल लुक देगी।

Image credits: Instagram

दिवाली की जगमगाहट चमकेगी खूब, जब पहनेंगी 8 लेटेस्ट Mirror work साड़ी

हर कोई पूछेगा मतलब, लाडली के लिए चुनें 'र' से शुरू होने वाले ये नाम

दिवाली पर छाएगा जूतियों का जलवा, देखें डिज़ाइन!

धनतेरस स्पेशल: ये रंगोली डिजाइन देख पड़ोसन भी कॉपी करने पर होंगी मजबूर