Hindi

चिपचिपे हो गए हैं तेल के बर्तन? इन 5 हैक्स से होंगे नए जैसे चमकदार

Hindi

इन 5 हैक से तेल के बोतल होंगे नए जैसे

तेल से चिपचिपे बर्तनों को साफ करना अब मुश्किल नहीं! नींबू, बेकिंग सोडा, सिरका जैसे घरेलू नुस्खों से पाएं नए जैसे चमकदार बर्तन।

Image credits: Pinterest
Hindi

नींबू और नमक से करें साफ

नींबू का रस और नमक मिलाकर बर्तन को स्क्रब करें। यह न केवल चिपचिपापन हटाएगा, बल्कि चमक भी लाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेकिंग सोडा और पानी से करें साफ

एक पेस्ट बनाने के लिए बेकिंग सोडा और पानी मिलाएं। इस पेस्ट को बर्तन पर लगाकर कुछ मिनट छोड़ें, फिर अच्छे से धो लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिरका और पानी से लौटाएं चमक

बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाकर बर्तन में डालें और कुछ देर छोड़ दें। फिर साफ पानी से धो लें। इससे तेल की चिपचिपाहट खत्म होगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

डीटर्जेंट और गर्म पानी से करें साफ

गरम पानी में थोड़ा डिश डीटर्जेंट मिलाकर बर्तन को भिगो दें। बाद में स्क्रब करके बोतल को धो लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

टमाटर के पेस्ट से करें साफ

टमाटर का पेस्ट बर्तन में लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धो लें। टमाटर में मौजूद एसिड चिपचिपे दागों को हटाने में मदद करता है।

Image Credits: Pinterest