सिंपल फ्लोरल गोल्ड रिंग चुनने के बजाय आपको फ्लावर डेकोर गोल्ड रिंग खरीदनी चाहिए। इसका डिजाइन काफी हैवी होता जो स्टेटमेंट रिंग का भी काम करेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
पर्ल गोल्ड 3D रिंग
हाथों की खूबसूरत चमक को ज्यादा बढ़ाने के लिए सच्चे मोती यानी पर्ल वाली गोल्डन रिंग भी खरीदी जा सकती है। आप चाहे तो पहले से ही दुकान में बोलकर रिंग कस्टामाइज करा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
वर्टिगो इनफिनिटी डायमंड गोल्ड रिंग
आप पत्नी को सिर्फ गोल्ड नहीं बल्कि डायमंड वाले खास डिजाइन की अंगूठी भी गिफ्ट कर सकते हैं। आपको 18k में ऐसी रिंग मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
डायमंड गोल्ड डिजाइनर रिंग
आपको दुकान में डिजाइनर 3 D रिंग के कई डिजाइंस मिल जाएंगे। आप चाहे तो डायमंड और गोल्ड के मिले के हैवी लुक वाले डिजाइंस पसंद कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
डिजाइनर 3D फ्लोरल रिंग
22k येलो गोल्ड में आप डिजाइन 3D फ्लोरल रिंग धनतेरस के मौके पर खरीद सकती हैं। आप चाहे तो पत्नी के लिए ऐसी रिंग खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लावर कट गोल्ड-डायमंड रिंग
अगर आपको स्टेटमेंट रिंग पत्नी के लिए लेनी है तो आप किसी भी 3 D डिजाइंस भी चुनी जा सकती हैं। साथ में हल्के डायमंड वर्क इसकी खूबसूरती बढ़ा देगा।