Hindi

दिवाली में फ्लैट बेली करें फ्लॉन्ट, 8 सेलेब्स के लुक करें कॉपी

Hindi

ट्रांसपेरेंट साड़ी

ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ सीक्वेंस ऑफ शोल्डर ब्लाउज कमाल की लग रही है। अदाकारा की तरह आप भी इस तरह की साड़ी को ओपन पल्लू के साथ पहनें। गले में डायमंड नेकलेस लुक को बढ़ा सकता है।

Image credits: Our own
Hindi

ब्लैक एंड सिल्वर सीक्वेंस साड़ी

डीप वी-नेक ब्लाउज के साथ सिल्वर और ब्लैक सीक्वेंस साड़ी काफी बोल्ड लुक दे रही है। इस तरह की साड़ी भी आप दिवाली के कॉकटेल पार्टी में पहनकर महफिल लूट सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

हॉल्टर नेक टॉप ब्लाउज विद ब्लू शिफॉन साड़ी

साड़ी को फ्यूजन लुक देना है तो फिर शिल्पा शेट्टी के इस लुक को चुरा सकती हैं। हॉल्टरनेक ट्रांसपेरेंट टॉप के साथ आप शिफॉन की साड़ी पहन सकीत हैं। टॉप पर ब्रेस्ट एरिया पर हैवी वर्क है।

Image credits: Our own
Hindi

गोल्डन सीक्वें साड़ी

अब अगर आप इस तरह की साड़ी पहनकर पार्टी में शामिल होंगी तो लोगों की नजर आप पर ही होगी ना। गोल्डन सीक्वेंस वर्क साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेक स्लीवलेस ब्लाउज पहना है।

Image credits: Our own
Hindi

रेड सीक्वेंस साड़ी विद डीप नेक ब्लाउज

रेड कलर की साड़ी वैसे ही  ब्वाल लगती है। अगर वो सीक्वेंस वर्क वाली हो तो चमक बढ़ जानी है। मैरुन कलर के डीप नेक ब्लाउज के साथ साड़ी को इस तरह कैरी करना काफी यूनकि आइडिया है।

Image credits: varinder chawla
Hindi

येलो साड़ी विद सिल्वर ब्लाउज

येलो कलर की साड़ी के साथ कृति ने सिल्वर ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी और ब्लाउज का कॉम्बिनेशन काफी यूनक है। बेली को फ्लॉन्ट करते हुए इस तरह से साड़ी पहनें।

Image credits: varinder chawla
Hindi

सिल्वर साड़ी विद पर्ल वर्क ब्लाउज

अपनी बहन शिल्पा की तरह शमिता भी काफी स्टाइलिश हैं। साड़ी को उन्होंने काफी एलिगेंट तरीके से पहना है। इसेक साथ पर्ल ब्लाउज काफी यूनिक लुक देर हा है।

Image credits: varinder chawla
Hindi

मल्टीकलर सीक्वेंस साड़ी

डार्क ब्लू-ग्रीन शेड्स की सीक्वेंस साड़ी में जाह्नवी कपूर बवाल लग रही है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी को स्टाइल किया है। पार्टी के लिए इस तरह की साड़ी भी परफेक्ट है। 

Image credits: varinder chawla

1 किलो से भी कम वजन में बनवा लें लाइट वेट चिनॉन घेरदार लहंगा

सोने के चूड़ी-कंगन छोड़ पहनें ये ट्रेंडी हथफूल, पिया चूम लेंगे हाथ

दिवाली पार्टी में सिलेब्स का जलवा, फटाफट कॉपी करें लेटेस्ट Saree Look

पतली+छोटी Girl दिखेंगी Cool, दिवाली में चुनें Sanjana Sanghi से Outfit