Hindi

सोने के चूड़ी-कंगन छोड़ पहनें ये ट्रेंडी हथफूल, पिया चूम लेंगे हाथ

Hindi

पर्ल डिजाइन हथफूल

आप सोने की चूड़ी, कंगन, अंगूठी पहनकर बोर हो गई है, तो आप लेटेस्ट डिजाइन के हथफूल ट्राई करें। जिसमें मोतियों की पतली सी चैन दी हुई है और बड़ी कुंदन की रिंग और नीचे राउंड शेप है।

Image credits: social media
Hindi

जालदार हथफूल

अगर आप अपने हाथ को एकदम भरा हुआ लुक देना चाहती हैं, तो इस तरीके से अमेरिकन डायमंड से जाल बना हुआ हथफूल भी पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

लेयर हथफूल डिजाइन

बड़ी सी रिंग और चौड़े कुंदन के ब्रेसलेट के साथ ट्रिपल लेयर मोतियों की स्ट्रिंग दिया हुआ इस तरह की हथफूल डिजाइन भी आपके हाथों को खूबसूरत लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

गोल्ड हथफूल डिजाइन

अगर आप सोने में इन्वेस्ट करके खूबसूरत सा हथफूल बनाना चाहती हैं, तो इस तरीके से फ्लावर शेप ब्रेसलेट, पतली सी चैन और एक गोल्ड की राउंड शेप रिंग बनवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

डबल रिंग हथफूल डिजाइन

अगर आप जड़ाऊ हथफूल पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके से राउंड शेप की दो रिंग्स, मोटी सी स्ट्रिंग और एक चौड़ा सा ब्रेसलेट डिजाइन का हथफूल पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

मोती हथफूल डिजाइन

मोतियों की लेयर वाली माला के साथ एक हैवी ब्रोच स्टाइल का ब्रेसलेट पहनें। जिसमें मोतियों की स्ट्रिंग और स्क्वायर शेप रिंग भी दी हुई है।

Image credits: social media
Hindi

ऑक्सिडाइज्ड हथफूल डिजाइन

इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप इस तरीके से जंक ज्वेलरी में हथफूल पहन सकती हैं। जिसमें ऑक्सिडाइज्ड राउंड शेप बड़ी सी रिंग और चैननुमा ब्रेसलेट दिया हुआ है। बीच में घुंघरू भी लगे हैं।

Image Credits: social media