पाकिस्तानी और भारत की जूलरी काफी मिलती-जुलती है लेकिन जब कड़ों की आती हैं तो पाकिस्तानी में बारीक फ्लावर वर्क कड़े पसंद किये जाते हैं,जिसे पहनने बाद चूड़ी की जरूरत भी नहीं पड़ती।
नक्काशी वर्क पर गोल्ड बैंगल ब्रेसलेट रॉयल लुक दे रहे हैं। जो महिलाएं चूड़ियां पहनना पसंद नहीं करती हैं वह इसे कैरी कर सकती हैं। जालीदार पैर्टन पर इन कड़ों को डिजाइन किया गया है।
पाकिस्तानी गोल्ड बैंगल येय डिजाइन बेहद यूनिक है। जहां फ्लोरल लीफ और क्रिस-क्रॉस पैर्टन पर इसे तैयार किया गया है जबकि साथा में मैचिंग रिंग दी गई है। कुछ अलग पहनना है तो इसे चुनें।
पाकिस्तानी गोल्ड ट्रेडिशनल बैंगल डेलीवियर के लिए बेस्ट है। जिसे प्लेन पैटर्न पर रखा जाता है। अगर आप मिनिमल लुक चाहती हैं तो इस चुनें। ऑर्टिफिशियल में ये 500 रुपए तक मिल जाएंगे।
अगर आपका बजट अच्छा है तो राजवाड़ी स्टाइल ये टोंड बैंगल्स चुन सकती हैं। इसे पहनने के बाद आपको किसी भी जूलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप गोल्ड की बजाय ब्रास में इसे खरीद सकती हैं।
महफिल में हटके और रॉयल लुक चाहती हैं तो पाकिस्तानी पचेली बैंगल चुनें। इसे आप प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल कर हैवी लुक दे सकती हैं। गोल्ड और ड्यूप डिजाइन में इसकी कई वैरायटी मिल जाएगी।
गोल्ड प्लीटेड चूड़ी बैंगल इन दिनों चलन में है। ये साड़ी-लहंगा किसी के साथ भी स्टाइल किये जा सकते हैं। आप ड्यूप डिजाइन में भी इसे खरीद सकती हैं।