Hindi

रॉयल लुक के लिए चुनें पाकिस्तानी कड़ा डिजाइन, देखें यूनिक कलेक्शन

Hindi

पाकिस्तानी कड़ा डिजाइन

पाकिस्तानी और भारत की जूलरी काफी मिलती-जुलती है लेकिन जब कड़ों की आती हैं तो पाकिस्तानी में बारीक फ्लावर वर्क कड़े पसंद किये जाते हैं,जिसे पहनने बाद चूड़ी की जरूरत भी नहीं पड़ती।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड बैंगल ब्रेसलेट

नक्काशी वर्क पर गोल्ड बैंगल ब्रेसलेट रॉयल लुक दे रहे हैं। जो महिलाएं चूड़ियां पहनना पसंद नहीं करती हैं वह इसे कैरी कर सकती हैं। जालीदार पैर्टन पर इन कड़ों को डिजाइन किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड बैंगल विद रिंग

पाकिस्तानी गोल्ड बैंगल येय डिजाइन बेहद यूनिक है। जहां फ्लोरल लीफ और क्रिस-क्रॉस पैर्टन पर इसे तैयार किया गया है जबकि साथा में मैचिंग रिंग दी गई है। कुछ अलग पहनना है तो इसे चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल बैंगल डिजाइन

पाकिस्तानी गोल्ड ट्रेडिशनल बैंगल डेलीवियर के लिए बेस्ट है। जिसे प्लेन पैटर्न पर रखा जाता है। अगर आप मिनिमल लुक चाहती हैं तो इस चुनें। ऑर्टिफिशियल में ये 500 रुपए तक मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

पाकिस्तानी टोंड बैंगल्स

अगर आपका बजट अच्छा है तो राजवाड़ी स्टाइल ये टोंड बैंगल्स चुन सकती हैं। इसे पहनने के बाद आपको किसी भी जूलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप गोल्ड की बजाय ब्रास में इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पाकिस्तानी पचेली बैंगल

महफिल में हटके और रॉयल लुक चाहती हैं तो पाकिस्तानी पचेली बैंगल चुनें। इसे आप प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल कर हैवी लुक दे सकती हैं। गोल्ड और ड्यूप डिजाइन में इसकी कई वैरायटी मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड प्लीटेड बैंगल

गोल्ड प्लीटेड चूड़ी बैंगल इन दिनों चलन में है। ये साड़ी-लहंगा किसी के साथ भी स्टाइल किये जा सकते हैं। आप ड्यूप डिजाइन में भी इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram

जरी-जरदोजी छोड़ वेडिंग सीजन में ट्राई करें ये लेटेस्ट सीक्वेंस लहंगा

जरी-गोटे का छोड़ें मोह, दीवाली में चमके 8 मल्टीकलर Sequin Saree से

दिवाली 2024: 3K में रिक्रिएट करें Alia Bhatt के लहंगा लुक,बिखेरें जलवा

दिवाली में फ्लैट बेली करें फ्लॉन्ट, 8 सेलेब्स के लुक करें कॉपी