दिवाली पार्टी के दौरान एक्ट्रेस जहान्वी कपूर मल्टी कलर सीक्वेन साड़ी में नजर आईं। आप भी दिवाली के लिए जरी-गोटे की साड़ी छोड़ सीक्वेन साड़ी कैरी कर सकती हैं।
आप वेलवेट बेस के साथ भी सीक्वेंट मल्टीकलर साड़ी दिवाली में पहन सकती हैं। ऐसी साड़ियों की चमक सबसे जुदा होती है। साथ में मैचिंग प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज कैरी करना चाहिए।
दिवाली में अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं तो नोरा फतेही की मल्टीकलर सीक्वेन साड़ी भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। साड़ी में तीन से चार रंगों का इस्तेमाल किया गया है।
अगर आपको सीक्वेन साड़ी में बहुत ज्यादा कलर नहीं चाहिए तो आप दो से तीन रंगों वाली सीक्वेन साड़ी भी पसंद कर सकती हैं। इसमें आपको बेहतरीन कंट्रास्ट कलर मिल जाएंगे।
ब्लू बेस और बॉर्डर में मल्टीकलर का इस्तेमाल सीक्वेन साड़ी को क्लासी लुक दे रहा है। आप त्योहार में लाल, गुलाबी या फिर हरे रंग की ऐसी साड़ियां 3 हजार तक में खरीद सकते हैं।
मल्टी कलर सीक्वेंस साड़ी में कंट्रास्ट कलर बहुत मायने रखता है। आपको डार्क और लाइट सेड की मल्टी कलर साड़ियां बेहद पसंद आएंगी। साथ में स्लीवलेस डिजाइनर ब्लाउज कैरी करें।
मटैलिक लुक साड़ी की तलाश कर रही हैं तो आपके लिए सिल्वर-ब्लू सीक्वेन साड़ी सही रहेगी। आपको सीक्वेन साड़ी में स्ट्राइप्ड वर्क भी मिल जाएगा जिसमें 5 से 6 कलर शामिल होते हैं।