Hindi

जरी-गोटे का छोड़ें मोह, दीवाली में चमके 8 मल्टीकलर Sequin Saree से

Hindi

मल्टीकलर सीक्वेन साड़ी

दिवाली पार्टी के दौरान एक्ट्रेस जहान्वी कपूर मल्टी कलर सीक्वेन साड़ी में नजर आईं। आप भी दिवाली के लिए जरी-गोटे की साड़ी छोड़ सीक्वेन साड़ी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

वेलवेट सीक्वेन साड़ी

आप वेलवेट बेस के साथ भी सीक्वेंट मल्टीकलर साड़ी दिवाली में पहन सकती हैं। ऐसी साड़ियों की चमक सबसे जुदा होती है। साथ में मैचिंग प्लंजिंग नेकलाइन  ब्लाउज कैरी करना चाहिए। 

Image credits: social media
Hindi

सिल्वर लुक सीक्वेन मल्टीकलर साड़ी

दिवाली में अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं तो नोरा फतेही की मल्टीकलर सीक्वेन साड़ी भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। साड़ी में तीन से चार रंगों का इस्तेमाल किया गया है। 

Image credits: our own
Hindi

थ्री कलर सीक्वेन साड़ी

अगर आपको सीक्वेन साड़ी में बहुत ज्यादा कलर नहीं चाहिए तो आप दो से तीन रंगों वाली सीक्वेन साड़ी भी पसंद कर सकती हैं। इसमें आपको बेहतरीन कंट्रास्ट कलर मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

ब्लू बेस सीक्वेन साड़ी

ब्लू बेस और बॉर्डर में मल्टीकलर का इस्तेमाल सीक्वेन साड़ी को क्लासी लुक दे रहा है। आप त्योहार में लाल, गुलाबी या फिर हरे रंग की ऐसी साड़ियां 3 हजार तक में खरीद सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

डार्क लाइट कंट्रास्ट कलर साड़ी

मल्टी कलर सीक्वेंस साड़ी में कंट्रास्ट कलर बहुत मायने रखता है। आपको डार्क और लाइट सेड की मल्टी कलर साड़ियां बेहद पसंद आएंगी। साथ में स्लीवलेस डिजाइनर ब्लाउज कैरी करें। 

Image credits: social media
Hindi

सिल्वर-ब्लू सीक्वेन साड़ी

मटैलिक लुक साड़ी की तलाश कर रही हैं तो आपके लिए सिल्वर-ब्लू सीक्वेन साड़ी सही रहेगी। आपको सीक्वेन साड़ी में स्ट्राइप्ड वर्क भी मिल जाएगा जिसमें 5 से 6 कलर शामिल होते हैं। 

Image credits: social media

दिवाली 2024: 3K में रिक्रिएट करें Alia Bhatt के लहंगा लुक,बिखेरें जलवा

दिवाली में फ्लैट बेली करें फ्लॉन्ट, 8 सेलेब्स के लुक करें कॉपी

1 किलो से भी कम वजन में बनवा लें लाइट वेट चिनॉन घेरदार लहंगा

सोने के चूड़ी-कंगन छोड़ पहनें ये ट्रेंडी हथफूल, पिया चूम लेंगे हाथ