Hindi

So Extra मिलेगा ग्रेस, Urvashi Rautela से 5 गाउन बना देंगे राजकुमारी

Hindi

प्लंजिंग नेक सीक्विन गाउन

सितारा वर्क ब्लू गाउन हमेशा पार्टी के लिए परफेक्ट लगते हैं। आप वाइब्रेंट कलर छोड़कर ऐसी बोल्ड प्लंजिंग नेक सीक्विन गाउन डिजाइन चुनें। इसे अनारकली स्टाइल में डिजाइन किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग टेल ऑफ शोल्डर गाउन

ये ड्रेस कट स्लीव और स्क्वायर नेक स्टाइल में डिजाइन की गई है। इस तरह के लॉन्ग टेल ऑफ शोल्डर गाउन हमेशा कॉकटेल या ईवनिंग पार्टी के लिए परफेक्ट है। इसमें हाई बन हेयरस्टाइल चुनें।

Image credits: social media
Hindi

बॉडी हगिंग एंब्रायडरी गाउन

नेट दुपट्टा के साथ इस तरह का बॉडी हगिंग एंब्रायडरी गाउन परफेक्ट लगेगा। इस ड्रेस में आप किसी भी पार्टी या फंक्शन की शान बन सकती हैं। जॉर्जेट फैब्रिक पर खास तरह की शाइन मिलती है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन कॉर्सेट वेलवेट गाउन

फिशटेल स्टाइल वाला ऐसी फैंसी गोल्डन कॉर्सेट वेलवेट गाउन भी बेस्ट चॉइस रहेगा। जो आपके फोटोजेनिक लुक को उभार देगा। इसे आप सेमी ए-लाइन ड्रेस के पैटर्न में चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रिंज सितारा वर्क हॉल्टर गाउन

हर तरह के साइज में नेट और शिमरी फैब्रिक के साथ आप ऐसा फ्रिंज सितारा वर्क हॉल्टर गाउन ले सकती हैं। ये हर तरह के फिगर के लिए बेस्ट हैं। साथ में डायमंड जूलरी कैरी करें।

Image credits: social media

अंग भी दिखेगा रंग भी जमेगा, Small Bust को सुडैल दिखाएंगे Bikini Blouse

BFF को बर्थ-डे गिफ्ट में देना है कुछ खास, तो दें Trendy Ring Necklace

नवाबी अंदाज में झलकेगी शान ! किटी पार्टी के लिए चुनें 8 कॉटन सूट

दबा रंग भी जाएगा खूब खिल! नई बहू ससुराल में चुनें 7 पिस्ता ग्रीन Suit