नवाबी अंदाज में झलकेगी शान ! किटी पार्टी के लिए चुनें 8 कॉटन सूट
Other Lifestyle Jan 27 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
कॉटन अनारकली सूट
कॉटन सूट बजट में आने के साथ लुक भी कमाल देते हैं। कही जाना है लेकिन कपड़ों के लिए बजट कम हैं तो कॉटन अनारकली सूट चुनें। इसे हैवी दुपट्टा और इयररिंग्स स्टाइल कर आप रानी दिखेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉटन स्ट्रेट कट सलवार सूट
1000 रु तक कॉटन स्ट्रेट कट सलवार सूट मिल जायेंगे। ऐसी कुर्ती चटक रंगों में ज्यादा खूबसूरत लगती है। पार्टी-फंक्शन के लिए पर्ल जूलरी और हैवी हेयर स्टाइल संग इसे कैरी करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैंड ब्लॉक कॉटन सलवार सूट
हैंड ब्लॉक प्रिंट कॉटन सूट की बात निराली है। ये प्लाजो+पैंट दोनों स्टाइल में मिल जायेगा। आप इसे फुल नेक पर चुनें। साथ में सिल्वर इयररिंग्स और जूड़ा बहुत सुंदर लगेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्रिंटेड कॉटन सलवार सूट
1500 तक ऐसी थ्रेड वर्क पर प्रिंटेड कॉटन सलवार सूट मिल जायेगा। ये पार्टी लुक के लिए बिल्कुल बेस्ट है। आप इसे मिनिमल ज्वेलरी संग पहनें। अगर लुक फ्लॉन्ट करना है तो मेकअप हल्का रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
अफगानी कॉटन सलवार सूट
अफगानी कॉटन सूट हर उम्र की महिलाओं पर खिलते हैं। ये आप कुछ डिफरेंट पहनना चाह रही हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन 500 रु तक ये मिल जायेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट कॉटन सूट
फ्लोरल प्रिंट कॉटन सूट यंग से लेकर मैरिड वुमन सभी को ग्रेसफुल लुक देते हैं। आप अनारकली और प्लाजो से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो इसे चुनें। 1000 रु तक इसे खरीदा जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
चिकनकरी कॉटन सलवार सूट
चिकनकरी कॉटन सूट डेलीवियर के लिए परफेक्ट है। ये हल्की और बारीक दोनों पैटर्न पर मिल जायेगा। जिसे आप कंट्रास्ट दुपट्टा और मीनाकरी ज्वेलरी संग स्टाइल कर फैशनेबल लगेंगी।