Hindi

ननद की सास करेगी गुणगान ! Isha Malviya सी साड़ी पहन जमाए धाक

Hindi

एंब्रॉयडरी कॉटन साड़ी

ससुराल में डेली वियर के लिए ईशा मालवीय सी एंब्रॉयडरी कॉटन साड़ी परफेक्ट है। ये हल्की होने के बाद भी मॉर्डन लुक दे ही है। एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट पिंक ब्लाउज और चोकर नेकलेस पहना है।

Image credits: instagram
Hindi

आइवरी नेट साड़ी

हल्की साड़ियों के अलावा वॉर्डरोब में हैवी नेट भी होने चाहिए। जिसे आप किसी भी पार्टी-ंफंक्शन में कैरी कर सकें। एक्ट्रेस सी आइवरी नेट साड़ी बाजार में 4-5 हजार के अंदर मिल जायेगी।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन साटन साड़ी

साटन कम पैसों में जानदार लुक देती है। आप भी ससुराल में मॉर्डन क्वीन वाली वाइब चाहती हैं तो ईशा सी प्लेन साटन साड़ी हैवी ब्लाउज संग रिक्रिएट करें। ये आपको बोल्ड लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

फिश कट साड़ी

पार्टी-फंक्शन के लिए फिश कट साड़ी से बढ़िया विकल्प शायद ही मिले। ये महफिल की जान बनाने में कमी नहीं रखेगी। इसे कस्टाइमाइज कराने के साथ रेडीमेड भी खरीदा जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन टिशू साड़ी

गोल्डन कलर सदाबहार रहता है। आप भी वाइब्रेंट कलर पसंद करती हैं तो ईशी सी गोल्डन टिशू साड़ी जरूर चुनें। एक्ट्रेस ने डीप नेक ब्लाउज और श्रग संग इसे यूनिक लुक दिया है।

Image credits: instagram
Hindi

थाई स्लिट साड़ी

आजकल थाई स्लिट साड़ी डिमांड में हैं। आप पति संग नाइट डेट या फिर पार्टी में जा रही हैं तो इसे कैरी करें। एक्ट्रेस ने स्लिट साड़ी कंट्रास्ट सीक्वेन वर्क मेटल ब्लाउज संग चुनी है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन नेट साड़ी

नेट साड़ी परफेक्ट फिगर के साथ लुक भी कातिल देती है। आपका ज्याद बजट नहीं है तो ईशा सी सीक्वेन वर्क पर गोल्डन नेट साड़ी चुनें। एक्ट्रेस ने डीप नेक ब्लाउज संग टीमअप किया है।

Image credits: instagram

Ma'am साहब लगेगी आपकी मम्मी, चुनें नीना गुप्ता से 7 Saree-Blouse Combo

काली-काली आंखें नहीं, Black Saree पहन पिया पर करें काला जादू!

पिया का नहीं संभलेगा दिल, जब 55+ पत्नी पहनेगी भाग्यश्री सी 5 साड़ी

भीगे होंठ तेरे बोलेंगे सैया... डस्की गर्ल्स लगाएं Masaba से लिप कलर