Hindi

काली-काली आंखें नहीं, Black Saree पहन पिया पर करें काला जादू!

Hindi

आलिया भट्ट का लुक करें रीक्रिएट

आलिया भट्ट ने हाल ही में सब्यसाची के फैशन शो में ब्लैक कलर की स्टिफ सिल्क साड़ी कैरी की। इसके साथ स्टोन वर्क ब्लाउज पहना। इस लुक को आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक नेट साड़ी

ब्लैक कलर फॉरएवर होता है और आपके लुक को एन्हांस कर सकता है। आप ब्लैक कलर के शिमरी ब्लाउज के साथ ब्लैक नेट की साड़ी कैरी करें, जिसमें सेल्फ थ्रेड वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

शारवरी वाघ का मॉडर्न लुक अपनाएं

ब्लैक कलर की साड़ी के साथ अगर आप ग्लैमरस लुक अपनाना चाहती हैं, तो ब्लैक-गोल्डन ब्लेजर कैरी करके हाथों में साड़ी के पल्लू को ड्रेप करें और इंडो वेस्टर्न लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक एंड गोल्ड ट्रेडिशनल साड़ी

हस्बैंड का जिया चुराने के लिए आप ब्लैक कलर की जॉर्जेट साड़ी भी कैरी कर सकती हैं, जिसमें गोल्डन कलर का बॉर्डर और पल्लू पर गोल्डन कलर की बूटियां दी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

करिश्मा की तरह पहने ब्लैक नेट साड़ी

करिश्मा की तरह अगर आप भी गोरी चिट्टी है और ब्लैक कलर में अपने लुक को एन्हांस करना चाहती हैं, तो ब्लैक कलर की पतली सी नेट की साड़ी कैरी करें। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक टिशू साड़ी

दीपिका की तरह आप सेल्फ वर्क नेट का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें। इसके साथ ब्लैक टिशू साड़ी कैरी करें और उसके साथ एकदम सटल और सोबर लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक एंड गोल्डन साड़ी विद हॉल्टर नेक ब्लाउज

कियारा आडवाणी की तरह ब्लैक कलर के हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ आप ब्लैक साड़ी कैरी करें जिस पर गोल्डन कलर का जरी वर्क बॉर्डर दिया हुआ है। 

Image credits: Instagram

पिया का नहीं संभलेगा दिल, जब 55+ पत्नी पहनेगी भाग्यश्री सी 5 साड़ी

भीगे होंठ तेरे बोलेंगे सैया... डस्की गर्ल्स लगाएं Masaba से लिप कलर

समर रहेगा कूल-कूल घर में लगाएं Ajrakh+Bagh print पर्दे

2 तोला वाली झलकेगी रईसी! बेटी को दिल से दें 8 Gold Ruby Bangles