Hindi

2 तोला वाली झलकेगी रईसी! बेटी को दिल से दें 8 Gold Ruby Bangles

Hindi

रूबी डिजाइन वाले गोल्ड बैंगल्स

एंटीक डिजाइन वाले Gold Ruby Bangles हर लेडी के लिए परफेक्ट चॉइस हैं। गोल्ड पर सजे खूबसूरत रूबी डिजाइन वाले कंगन हर साड़ी को रॉयल और क्लासी लुक देने के लिए परफेक्ट मैच है।

Image credits: pinterest
Hindi

यूनिक रूबी गोल्ड बैंगल डिजाइन

होने वाली दुल्हन हैं तो ये यूनिक ट्रेडिशनल डिजाइन वाली गोल्ड कंगन की डिजाइन दिखने में तो सुंदर है ही, साथ ही किसी भी तरह के चूड़ियों के साथ जचेगी। 

Image credits: social media
Hindi

डबल लेयरिंग गोल्ड रूबी बैंगल

आपकी बेटी के लिए ये डबल लेयरिंग गोल्ड रूबी बैंगल बेस्ट डिजाइन है। इसे आप शादी के वक्त उसे गिफ्ट में दे सकती हैं। इसे कई आउटफिट के साथ मैच करना आसान रहेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

मीनाकारी वर्क हैवी रूबी बैंगल

मीनाकारी वर्क रूबी और स्टोन के काम के साथ शादी-पार्टी लुक के लिए बेस्ट है। इसे आप सिल्क, बनारसी और टिशू किसी भी साड़ी के लिए मैच कर सकेंगी। 

Image credits: social media
Hindi

क्रॉस लीफ रूबी गोल्ड बैंगल

पुराने डिजाइन और पैटर्न नहीं है पसंद? तो आप इस तरह से खूबसूरत क्रॉस लीफ रूबी गोल्ड बैंगल चुनें। इसपर कमाल के स्टोन जड़े हैं जो कि हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगे। 

Image credits: social media
Hindi

एंटीक रजवाड़ी रूबी बैंगल

कुंदन और खूबसूरत रूबी नग से सजी कंगन की या कड़ा के ये एंटीक रजवाड़ी बैंगल दिखने में बेहद खूबसूरत और क्लासी है। बेटी के हाथ पर ये खूब खिलेंगे। 

Image credits: social media
Hindi

एडजस्टेबल रूबी गोल्ड बैंगल्स

यंग गर्ल की कलाई पर ऐसे एडजस्टेबल रूबी गोल्ड बैंगल्स भी काफी कमाल लगेंगे। ये सदाबहार डिजाइंस हैं जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होंगे।

Image credits: social media

दीपिका पादुकोण सा Fat Face दिखेगा स्लिम, 5 हेयरस्टाइल काम करेंगी आसान

लिपस्टिक से करें Full Makeup, ना चाहिए ब्लश ना आईशेडो ना ही हाइलाइटर!

बेगम की कमर पर फिसलेगी पिया की नजर, शादी सालगिरह पर पहनें Lace Saree

फैंसी गोल्ड नथ संग करें बिटिया के हाथ पीले ! यहां देखें 8 डिजाइन