Hindi

लिपस्टिक से करें Full Makeup, ना चाहिए ब्लश ना आईशेडो ना ही हाइलाइटर!

Hindi

लिपस्टिक से करें पूरा मेकअप

लिपस्टिक से ब्लश, आईशैडो, कंटूरिंग और हाइलाइटिंग तक, जानिए कैसे सिर्फ एक लिपस्टिक से पाएं पूरा मेकअप लुक। ये आसान टिप्स आपको देंगे नेचुरल और ग्लैमरस लुक।

Image credits: social media
Hindi

लिपस्टिक को ब्लश की जगह लगाएं

अपनी लिपस्टिक (पिंक, न्यूड या कोरल शेड) को गालों के ऊपरी हिस्से पर हल्का सा लगाएं। उंगलियों या मेकअप स्पॉन्ज से उसे अच्छे से ब्लेंड करें। क्रेमी लिपस्टिक ब्लश के लिए बेहतर होती है।

Image credits: social media
Hindi

लिपस्टिक से आईशैडो तैयार करें

अपनी उंगली पर थोड़ा सा लिपस्टिक लें और इसे अपनी पलकों पर लगाएं। स्मज करके ब्लेंड करें ताकि सॉफ्ट लुक आए। ब्राउन, कोरल या पिंक टोन की लिपस्टिक सटल और एलिगेंट लुक देती है।

Image credits: pinterest
Hindi

कंटूरिंग के लिए लिपस्टिक

डार्क ब्राउन या न्यूड शेड की लिपस्टिक है, तो इसे गाल की हड्डियों, नाक के किनारों और जॉलाइन पर लगाएं। ब्रश या स्पॉन्ज से हल्का ब्लेंड करें। मैट लिपस्टिक कंटूरिंग के लिए बेस्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

हाइलाइटर जैसा ग्लो

शिमरी या सॉफ्ट ग्लॉसी लिपस्टिक लें। इसे गाल के ऊपरी हिस्से, नाक की टिप और भौंहों के नीचे लगाएं। इस ट्रिक से यह लुक आपको फोटोज में नेचुरल ग्लो देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

होठों पर लगाना ना भूलें

आखिर में लिपस्टिक को अपने होठों पर लगाना ना भूलें। इसके बाद हल्का ग्लॉस (अगर है तो) या उंगलियों से टच अप करें।

Image credits: Pinterest

बेगम की कमर पर फिसलेगी पिया की नजर, शादी सालगिरह पर पहनें Lace Saree

फैंसी गोल्ड नथ संग करें बिटिया के हाथ पीले ! यहां देखें 8 डिजाइन

Valentine Day पर दिखेंगी फैशन क्वीन ! BF के सामने पहनें साटन सलवार सूट

राशा थडानी की तरह आप भी लगेंगी चांद का टुकड़ा, पहनें Lehriya Kurti