Hindi

राशा थडानी की तरह आप भी लगेंगी चांद का टुकड़ा, पहनें Lehriya Kurti

Hindi

देखें लहरिया सूट और कुर्ती की लेटेस्ट डिजाइन

लहरिया प्रिंट्स के साथ स्टाइलिश कुर्ती और सूट्स से अपने वॉर्डरोब को अपडेट करें। अफगानी, अनारकली, फ्लेयर्ड और स्ट्रेट कुर्ती डिज़ाइन्स, हर मौके के लिए।

Image credits: Pinterest
Hindi

लहरिया अफगानी सूट

राजस्थान की शान लहरिया अफगानी स्टाइल सूट और कुर्ती न सिर्फ दिखने में खूबसूरत है, बल्कि पहनने में भी बेहद क्लासी और एलिगेंट लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

अनारकली सूट

अनारकली सूट तो हर इवेंट के लिए खास और खूबसूरत है। इस तरह केचटक रंग में लहरिया अनारकली मिल जाए तो पूजा से लेकर शादी और ऑफिस तरह हर इवेंट बनेगा खास।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लेयर्ड लहरिया अनारकली

जल्द ही गर्मी शुरू होने वाली है और इस मौसम को खास बनाना है, तो इससे बेहतरीन आउटफिट कुछ और नहीं। ऐसे फ्लेयर्ड लहरिया अनारकली कॉलेज और ऑफिस के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्ट्रेट लहरिया कुर्ता

कंफर्टेबल लेकिन क्लासी आउटफिट खोज रहे हैं, तो इस तरह के स्ट्रेट कुर्ती में लहरिया प्रिंट आपके ऊपर खूब जचेगी। इसे आप ऑफिस वियर के लिए भी खरीद सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लहरिया कफ्तान और पेंट

समर में कंफर्टेबल वियर चाहते हैं, तो इस तरह के लहरिया कफ्तान सूट और पेंट दोनों का सेट आपके ऑफिस, पूजा, डेलीवियर के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest

पड़ोसियों की ताक-झांक नहीं होगी कम, इन 5 तरीकों से सजाएं ड्राइंग रूम

धक-धक करेगा बलमा का दिल ! किंजल सी साड़ी पहन बनाएं दीवाना

Uneasy नाइटी उतार फेंके, रियल कंफर्ट के लिए चुनें लुंगी सलवार सूट Sets

65+ सास भी लगेगी हसीन और जवां, पहनें Dimple Kapadia सी 5 ड्रेस