राशा थडानी की तरह आप भी लगेंगी चांद का टुकड़ा, पहनें Lehriya Kurti
Other Lifestyle Jan 26 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें लहरिया सूट और कुर्ती की लेटेस्ट डिजाइन
लहरिया प्रिंट्स के साथ स्टाइलिश कुर्ती और सूट्स से अपने वॉर्डरोब को अपडेट करें। अफगानी, अनारकली, फ्लेयर्ड और स्ट्रेट कुर्ती डिज़ाइन्स, हर मौके के लिए।
Image credits: Pinterest
Hindi
लहरिया अफगानी सूट
राजस्थान की शान लहरिया अफगानी स्टाइल सूट और कुर्ती न सिर्फ दिखने में खूबसूरत है, बल्कि पहनने में भी बेहद क्लासी और एलिगेंट लगती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
अनारकली सूट
अनारकली सूट तो हर इवेंट के लिए खास और खूबसूरत है। इस तरह केचटक रंग में लहरिया अनारकली मिल जाए तो पूजा से लेकर शादी और ऑफिस तरह हर इवेंट बनेगा खास।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लेयर्ड लहरिया अनारकली
जल्द ही गर्मी शुरू होने वाली है और इस मौसम को खास बनाना है, तो इससे बेहतरीन आउटफिट कुछ और नहीं। ऐसे फ्लेयर्ड लहरिया अनारकली कॉलेज और ऑफिस के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्ट्रेट लहरिया कुर्ता
कंफर्टेबल लेकिन क्लासी आउटफिट खोज रहे हैं, तो इस तरह के स्ट्रेट कुर्ती में लहरिया प्रिंट आपके ऊपर खूब जचेगी। इसे आप ऑफिस वियर के लिए भी खरीद सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लहरिया कफ्तान और पेंट
समर में कंफर्टेबल वियर चाहते हैं, तो इस तरह के लहरिया कफ्तान सूट और पेंट दोनों का सेट आपके ऑफिस, पूजा, डेलीवियर के लिए परफेक्ट है।