65+ सास भी लगेगी हसीन और जवां, पहनें Dimple Kapadia सी 5 ड्रेस
Hindi

65+ सास भी लगेगी हसीन और जवां, पहनें Dimple Kapadia सी 5 ड्रेस

स्टाइलिश डिंपल कपाड़िया
Hindi

स्टाइलिश डिंपल कपाड़िया

67 साल की डिंपल कपाड़िया इस उम्र में भी काफी हसीन और ग्लैमरस हैं। वे बहुत ही ग्रेसफुल तरीके से आउटफिट्स कैरी करती हैं। इसमें उनका लुक बेहद जवां दिखता है।

Image credits: instagram
1. रिप्ड जीन्स-ओवरकोट
Hindi

1. रिप्ड जीन्स-ओवरकोट

65 प्लस की लेडीज खुद को स्टाइल करने के लिए डिंपल कपाडिया की तरह रिप्ड जीन्स, रफ टी-शर्ट और ओवरकोट कैरी कर सकती हैं। इसमें आपका लुक काफी ग्लैमरस दिखेगा।

Image credits: instagram
2. डेनिम जैकेट-लॉन्ग स्कर्ट
Hindi

2. डेनिम जैकेट-लॉन्ग स्कर्ट

आउटिंग या फिर मार्केट जा रही हैं तो आप डिंपल कपाड़िया की तरह लॉन्ग स्कर्ट के साथ डेनिम जैकेट कैरी कर सकती हैं। इस आउटफिट में भी आप सुंदर दिखेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

3. स्टाइलिश कफ्तान

ज्यादा उम्र की महिलाएं खुद को ग्रेसफुल दिखाने के लिए डिंपल कपाड़िया की तरह आप स्टाइलिश कफ्तान-पैंट, दुपट्टे के साथ कैरी कर सकती हैं। इसमें आप काफी ग्लैमरस नजर आएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

4. स्टाइलिश प्लेट्स टॉप

हाई-फाई दिखने के लिए 65 प्लस लेडीज डिंपल कपाड़िया की तरह स्टाइलिश प्लेट्स टॉप, जीन्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इससे आप पार्टी मे छा जाएगी और आपके लुक की भी तारीफ होगी।

Image credits: instagram
Hindi

5. बॉडीकॉन स्टाइलिश ड्रेस

डिंपल कपाड़िया की तरह बॉडीकॉन स्टाइलिश ड्रेस भी कैरी की जा सकती है। इसके साथ कॉन्ट्रास्ट कलर का कोट भी पहन सकती हैं। लेडीज इस तरह की ड्रेस नाइट पार्टीज में स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram

44+ आंटी लगेगी उम्र में दस साल जवां, पहनें Shweta से सितारा ब्लाउज

सुहाग की निशानी को दें ट्रेंडी टच ! मंगलसूत्र नहीं पहनें मजबूत नेकलस

अंग-अंग लगेगा शोला, First Night पर तन पर डालें फैशनेबल Bustier Blouse

क्या आप भी करते हैं गलती? जानिए राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत में अंतर!