67 साल की डिंपल कपाड़िया इस उम्र में भी काफी हसीन और ग्लैमरस हैं। वे बहुत ही ग्रेसफुल तरीके से आउटफिट्स कैरी करती हैं। इसमें उनका लुक बेहद जवां दिखता है।
65 प्लस की लेडीज खुद को स्टाइल करने के लिए डिंपल कपाडिया की तरह रिप्ड जीन्स, रफ टी-शर्ट और ओवरकोट कैरी कर सकती हैं। इसमें आपका लुक काफी ग्लैमरस दिखेगा।
आउटिंग या फिर मार्केट जा रही हैं तो आप डिंपल कपाड़िया की तरह लॉन्ग स्कर्ट के साथ डेनिम जैकेट कैरी कर सकती हैं। इस आउटफिट में भी आप सुंदर दिखेंगी।
ज्यादा उम्र की महिलाएं खुद को ग्रेसफुल दिखाने के लिए डिंपल कपाड़िया की तरह आप स्टाइलिश कफ्तान-पैंट, दुपट्टे के साथ कैरी कर सकती हैं। इसमें आप काफी ग्लैमरस नजर आएंगी।
हाई-फाई दिखने के लिए 65 प्लस लेडीज डिंपल कपाड़िया की तरह स्टाइलिश प्लेट्स टॉप, जीन्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इससे आप पार्टी मे छा जाएगी और आपके लुक की भी तारीफ होगी।
डिंपल कपाड़िया की तरह बॉडीकॉन स्टाइलिश ड्रेस भी कैरी की जा सकती है। इसके साथ कॉन्ट्रास्ट कलर का कोट भी पहन सकती हैं। लेडीज इस तरह की ड्रेस नाइट पार्टीज में स्टाइल कर सकती हैं।