Hindi

अंग-अंग लगेगा शोला, First Night पर तन पर डालें फैशनेबल Bustier Blouse

Hindi

हाफ मून Bustier Blouse

Bustier Blouse का ये डीप नेक डिजाइन बहुत ही शानदार है। इसे आप अपने लहंगे या किसी डिजाइनर साड़ी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram@nushrat.bharucha
Hindi

प्लंजिंग इन्फीनिटी बस्टियर ब्लाउज

ब्रालेट स्टाइल वाला ये प्लंजिंग इन्फीनिटी बस्टियर ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक है। अगर आपको कुछ नया ट्राई करना है, तो ब्लाउज का ये डिजाइन आपके पतिदेव को रोमांटिक बना देगा।

Image credits: instagram
Hindi

वाइडर वीनेक बस्टियर ब्लाउज

हाफ स्लीव बस्टियर ब्लाउज हमेशा से ट्रेंड में रहे हैं। सुहागरात पर इस तरह का वाइडर वीनेक बस्टियर ब्लाउज पहनने के बाद आप सबसे हटके और क्लासी दिखने वाली हैं।

Image credits: social media
Hindi

एंब्रायडरी टैसल्स बस्टियर ब्लाउज

बस्टियर ब्लाउज का ये डिजाइन सिंपल और कूल है। इसे आप श्रग और शरारा के साथ भी पेयर कर सकती हैं। सुहागरात पर इसे पहनकर आप सबसे अलग दिखेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर बस्टियर ब्लाउज

ट्यूब नेक वाले डिजाइनर ब्लाउज काफी क्लासी लुक देते हैं। इस तरह का ऑफ शोल्डर बस्टियर ब्लाउज पहनने के बाद आप भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगेंगी।

Image credits: social media
Hindi

रैप स्टाइल क्रिस-क्रॉस बस्टियर ब्लाउज

क्रिस-क्रॉस पैटर्न के साथ आजकल रैप स्टाइल स्टाइल बस्टियर ब्लाउज भी काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इसे आप साड़ी के साथ पेयर करके बहुत ही कूल लगेंगी।

Image credits: instagram

क्या आप भी करते हैं गलती? जानिए राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत में अंतर!

सरोजिनी नायडू की कविताएं: देशभक्ति का ऐसा जादू, जो दिलों को छू जाए!

गोरा बदन कर गया घायल! 4 हसीनाओं पर खिल उठीं Sabyasachi की Black Sarees

खुद को संभाल नहीं पाएंगे पिया ! फर्स्ट नाइट पर पहनें V Neck Blouse