अंग-अंग लगेगा शोला, First Night पर तन पर डालें फैशनेबल Bustier Blouse
Other Lifestyle Jan 26 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
हाफ मून Bustier Blouse
Bustier Blouse का ये डीप नेक डिजाइन बहुत ही शानदार है। इसे आप अपने लहंगे या किसी डिजाइनर साड़ी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Instagram@nushrat.bharucha
Hindi
प्लंजिंग इन्फीनिटी बस्टियर ब्लाउज
ब्रालेट स्टाइल वाला ये प्लंजिंग इन्फीनिटी बस्टियर ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक है। अगर आपको कुछ नया ट्राई करना है, तो ब्लाउज का ये डिजाइन आपके पतिदेव को रोमांटिक बना देगा।
Image credits: instagram
Hindi
वाइडर वीनेक बस्टियर ब्लाउज
हाफ स्लीव बस्टियर ब्लाउज हमेशा से ट्रेंड में रहे हैं। सुहागरात पर इस तरह का वाइडर वीनेक बस्टियर ब्लाउज पहनने के बाद आप सबसे हटके और क्लासी दिखने वाली हैं।
Image credits: social media
Hindi
एंब्रायडरी टैसल्स बस्टियर ब्लाउज
बस्टियर ब्लाउज का ये डिजाइन सिंपल और कूल है। इसे आप श्रग और शरारा के साथ भी पेयर कर सकती हैं। सुहागरात पर इसे पहनकर आप सबसे अलग दिखेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर बस्टियर ब्लाउज
ट्यूब नेक वाले डिजाइनर ब्लाउज काफी क्लासी लुक देते हैं। इस तरह का ऑफ शोल्डर बस्टियर ब्लाउज पहनने के बाद आप भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगेंगी।
Image credits: social media
Hindi
रैप स्टाइल क्रिस-क्रॉस बस्टियर ब्लाउज
क्रिस-क्रॉस पैटर्न के साथ आजकल रैप स्टाइल स्टाइल बस्टियर ब्लाउज भी काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इसे आप साड़ी के साथ पेयर करके बहुत ही कूल लगेंगी।