खुद को संभाल नहीं पाएंगे पिया ! फर्स्ट नाइट पर पहनें V Neck Blouse
Hindi

खुद को संभाल नहीं पाएंगे पिया ! फर्स्ट नाइट पर पहनें V Neck Blouse

मिरर वर्क वी नेक ब्लाउज
Hindi

मिरर वर्क वी नेक ब्लाउज

वी नेक ब्लाउज हैवी और स्मॉल हर ब्रेस्ट पर खिलते हैं। आप भी साड़ी-लहंगा को बोल्ड लुक देना चाहती हैं तो स्लीवलेस से लेकर ब्रालेट पैर्टन वाली वी नेक ब्लाउज जरूर देखें।

Image credits: Instagram
लेस वर्क वी नेक ब्लाउज
Hindi

लेस वर्क वी नेक ब्लाउज

लेस वाली वी नेक ब्लाउज हर साड़ी के साथ खूब खिलेंगा। यहां बाजू में डबल लेयर लेस लगाते हुए गला डीप रखा गया है। आप इसे चोकर नेकलेस और मिनिमल मेकअप संग वियर करें।

Image credits: pinterest
बैक वी नेक ब्लाउज
Hindi

बैक वी नेक ब्लाउज

बैक वी नेक ब्लाउज आजकल बहुत डिमांड में है। ये बहुत सेसी लुक देते हैं। आप ग्मैरस लुक चाहती हैं तो इसे ब्लाउज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जहां ब्रालेट पैर्टन पर इसे तैयार किया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

सीक्वन वर्क डीप वी नेक ब्लाउज बहुत ट्रेंड में है। यहां हुक बैक में नहीं बल्कि फ्रंट में दिया जाता है। ऐसे ब्लाउज लहंगा संग ज्यादा प्यारे लगते हैं। आप अलग चाहती हैं तो इसे चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज

रकुल प्रीत ने ब्रॉड शोल्डर स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। अगर क्लीवेज फ्लॉन्ट करना पसंद करती हैं तो इसे वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। ऐसे ब्लाउज हैवी नहीं लाइट जूलरी संग खिलते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन वी नेक ब्लाउज

गोल्डन ब्लाउज हर महिलाक के पास होता है। आप इसे थोड़ा अपग्रेड करते हुए वी नेक और फुल नेक पर स्टिच कराएं। ऐसा करने के बाद आप इसे लहंगा-साड़ी और स्कर्ट संग भी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर वी नेक ब्लाउज

प्रिंटेड फैब्रिक पर वी नेक ब्लाउज का लुक बहुत खिलकर आता है। आप डीप नेक नहीं पहनती हैं तो हॉल्टर डिजाइन पर इसे वियर करें। टेलर 500 रुपए तक ऐसा ब्लाउज सिल देंगे। 

Image credits: instagram

इन 5 साड़ियों के साथ करें ऑफिस लुक को ग्लैमरस और प्रोफेशनल!

कहां से खरीदा.. सास पूछेगी बार-बार, पहनें ये 5 मीनाकारी ट्रेंडी झुमकी

7 Readymade वाइट ब्लाउज, Republic Day की हर साड़ी संग होंगे मैच

मामा की शादी में भांजी के होंगे चर्चे, पहनें Masaba Gupta की 8 साड़ी