Hindi

कहां से खरीदा.. सास पूछेगी बार-बार, पहनें ये 5 मीनाकारी ट्रेंडी झुमकी

Hindi

मीनाकारी डिजाइनर झुमकी

सोना-चांदी झुमकियों को छोड़कर महिलाएं मीनाकारी ट्रेंडी झुमकी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का झुमकियां साड़ी-सूट सबपर खूब जचेंगी। इस तरह की झुमकी 100-150 रुपए में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

1. घुंघरू वाली मीनाकारी झुमकी

घुंघरू वाली मीनाकारी झुमकी महिलाओं की फेवरेट है। इस तरह की झुमकियों को वे साड़ी या फिर सलवार सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

2. टेम्पल स्टाइल मीनाकारी झुमकी

टेम्पल स्टाइल मीनाकारी झुमकी भी काफी ट्रेंड में रहती है। अलग-अलग रंग के बारीक मोतियों से सजी इस तरह झुमकी शादी-पार्टी में कैरी की जा सकती है।

Image credits: pinterest
Hindi

3. डबल छतरी स्टाइल मीनाकारी झुमकी

छतरी स्टाइल मीनाकारी झुमकी भी काफी पसंद की जाती है। इस तरह की झुमकियों को ऑफिस वियर के साथ भी कैरी किया जा सकता है। ये झुमकी ट्रेडिशनल लुक देती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. हैवी मीनाकारी झुमकी

शादी या फिर फैमिली फंक्शन में साड़ी या फिर लहंगा के साथ हैवी मीनाकारी झुमकी स्टाइल की जा सकती है। इस तरह झुमकियां आपको सबसे अलग लुक देंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

5. फ्लावर पैटर्न मीनाकरी झुमकी

फ्लावर पैटर्न मीनाकरी झुमकी भी काफी ट्रेंड में है। ऐसी झुमकियां साड़ी के साथ आपके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा देंगी।

Image credits: pinterest

7 Readymade वाइट ब्लाउज, Republic Day की हर साड़ी संग होंगे मैच

मामा की शादी में भांजी के होंगे चर्चे, पहनें Masaba Gupta की 8 साड़ी

पीयर शेप गर्ल पहनें तमन्ना भाटिया से Western Outfits, मुंडे होंगे फिदा

50 की आंटी भी लगेंगी कमसिन कली, पहनें Karishma Kapoor से स्टाइलिश सूट