साटन सिल्क पर गोल्डन कढ़ाई इस साड़ी को वेडिंग फंक्शन के लिए फर्स्ट चॉइस बना रही है। यहां लेवेंडर कलर साड़ी में पूरे में रेशन कढ़ाई की है। जो अटायर को हैवी लुक दे रही है।
Image credits: Masaba Gupta/instagram
Hindi
एथनिक पिंक साड़ी भी ऑप्शन
मामा की शादी में आप इस राजस्थानी स्वैग दे रही पिंक साड़ी को भी ऑप्शन बना सकती हैं। रॉयल लुक देने के लिए पर्ल की कढ़ाई और साथ में लॉन्ग लेंथ ब्लाउज से बेहतर कुछ नहीं।
Image credits: Masaba Gupta/instagram
Hindi
जैकेट स्टाइल जरी बॉर्डर साड़ी
इन दिनों जैकेट स्टाइल साड़ी भी खूब पसंद की जा रही हैं। इस साड़ी की प्लेटों से पल्लू तक में फुल जरी बॉर्डर वर्क किया गया है। साथ में एक्स्ट्रा लॉन्ग लेंथ जैकेट राजसी ठाठ लगा रही है।
Image credits: Masaba Gupta/instagram
Hindi
गोल्डन ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी
मसाबा गुप्ता की ये गोल्डन ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी कमाल का पीस है। इसमें पल्लू एंब्रायडरी के साथ कंट्रास्ट में पीच कलर का स्टैंड कॉलर ब्लाउज मैच किया गया है। जो यूनिक स्वैग दे रहा है।
Image credits: Masaba Gupta/instagram
Hindi
ट्रपल शेड जरी वर्क एथनिक साड़ी
2025 साल में यह ट्रेड में रहेगी। मसाबा ने इस साड़ी को खास वेडिंग लवर्स के लिए हिसाब से बनाया है। इसीलिए इसमें रेड, ओरेंज और पिंक का ट्रपल शेड कॉम्बो बै। जिसपर जरी वर्क एंटिक है।
Image credits: Masaba Gupta/instagram
Hindi
गोल्डन जरदोजी वर्क ब्लैक साड़ी
गर्ल्स में एथनिक साड़ियों में ब्लैक कलर साड़ी की खूब डिमांड रहती है। उसी को ध्यान में रखकर मसाबा ने इसे डिजाइन किया है। गोल्डन जरदोजी वर्क के साथ ये ब्लैक साड़ी बवाल लग रही है।
Image credits: Masaba Gupta/instagram
Hindi
परफेक्ट मेहंदी डे साड़ी
पिस्ता ग्रीन और मेहंदी शेड कलर वाली ये साड़ी में सिल्वर लैस बॉर्डर के साथ सोने पर सुहागा लग रही है। जिसे कंट्रास्ट हैवी पिंक ब्लाउज संग पेयर किया गया है। मेहंदी के लिए ये बेस्ट है।