फैशन की रानी कहेंगे कलीग! ऑफिस में पहनें नोरा फतेही से 6 ड्रेस
Hindi

फैशन की रानी कहेंगे कलीग! ऑफिस में पहनें नोरा फतेही से 6 ड्रेस

क्रॉस स्कर्ट संग कोट लुक
Hindi

क्रॉस स्कर्ट संग कोट लुक

एक्ट्रेस नोरा फतेही का क्रॉस स्कर्ट संग कोट लुक ऑफिस के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप ड्रेस के साथ स्टॉकिंग्स पहन लुक पूरा कर सकते हैं।

Image credits: OUR OWN
बो नॉट शर्ट एंड कोट लुक
Hindi

बो नॉट शर्ट एंड कोट लुक

अगर शॉर्ट ड्रेस नहीं पसंद तो साटन की बो नॉट शर्ट एंड कोट लुक भी कैरी किया जा सकता है। साथ में ब्लैक हाई हील कैरी करें।

Image credits: INSTAGRAM
ओवरकोट संग बॉडीकॉन ड्रेस
Hindi

ओवरकोट संग बॉडीकॉन ड्रेस

वेलवेट बूट के साथ ओवरकोट संग बॉडीकॉन ड्रेस ट्राई करके देखें। साथ में लेदर मैचिंग हैंडबैग जरूर लें।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

डीप नेक टॉप संग पेंसिल स्कर्ट

गोल्डन बटन के साथ सजी डीप नेक टॉप संग पेंसिल स्कर्ट देखने में क्लासी लुक दे रही है। आप नोरा फतेही की इस ड्रेस से इंस्पिरेशन लें। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

क्रॉप जैकेट संग स्कर्ट लुक

ओवरसाइज कोर्ट या जैकेट से हटकर क्रॉप जैकेट आपको फैंसी लुक देगा। ऑफिस के लिए नोरा का ये लुक जरूर ट्राई करें।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

फ्लेयर ड्रेस संग पहनें हाईनेक स्वेटर

सर्दियों में खुद को अप-टू-डेट दिखाने के लिए आप फ्लेयर ड्रेस संग हाईनेक स्वेटर पहन खुद को ऑफिस डीवा लुक दे सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM

2 इन 1 वाले मॉडेस्ट डिजाइन, बेटी को पहनाएं 3G Gold Bangle कम Bracelets

बेबी डॉल सी लगेंगी सुदंर! प्लेन Suit को 6 तरीके से बनाएं Stylish

ब्लाउज को दें नया ट्विस्ट, Sleeves पर टकवाएं Tassels

सोने की महंगाई को छोड़े और शान से पहनें ये 5 Trendy Artificial Hoops