एक्ट्रेस नोरा फतेही का क्रॉस स्कर्ट संग कोट लुक ऑफिस के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप ड्रेस के साथ स्टॉकिंग्स पहन लुक पूरा कर सकते हैं।
अगर शॉर्ट ड्रेस नहीं पसंद तो साटन की बो नॉट शर्ट एंड कोट लुक भी कैरी किया जा सकता है। साथ में ब्लैक हाई हील कैरी करें।
वेलवेट बूट के साथ ओवरकोट संग बॉडीकॉन ड्रेस ट्राई करके देखें। साथ में लेदर मैचिंग हैंडबैग जरूर लें।
गोल्डन बटन के साथ सजी डीप नेक टॉप संग पेंसिल स्कर्ट देखने में क्लासी लुक दे रही है। आप नोरा फतेही की इस ड्रेस से इंस्पिरेशन लें।
ओवरसाइज कोर्ट या जैकेट से हटकर क्रॉप जैकेट आपको फैंसी लुक देगा। ऑफिस के लिए नोरा का ये लुक जरूर ट्राई करें।
सर्दियों में खुद को अप-टू-डेट दिखाने के लिए आप फ्लेयर ड्रेस संग हाईनेक स्वेटर पहन खुद को ऑफिस डीवा लुक दे सकती हैं।