आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 आसान और ट्रेंडी नेल आर्ट आइडियाज, जो नवरात्रि में आपके हाथों की खूबसूरती को दोगुना कर देंगे।
नवरात्रि का कनेक्शन गुजरात और राजस्थान की ट्रेडिशनल आर्ट से है। आप नेल्स पर मैटलिक मोटिफ्स नेल आर्ट बना सकती हैं। इसके लिए नेल आर्ट पेन या ब्रश का इस्तेमाल करें।
अगर आपको फास्ट और ग्लैमरस लुक चाहिए तो इसे चुनें। इस चांद-सितारा ओम्ब्रे नेल आर्ट को आप बेस कलर पर बनाकर शानदार इफेक्ट पा सकती हैं। डांस करते समय यह आपके नेल्स को शाइन देगा।
नवरात्रि के नौ दिनों में अलग-अलग रंगों का महत्व होता है। आप नेल्स पर स्ट्राइप्स बनाकर हर दिन अलग रंग का डिजाइन बना सकती हैं। यह देखने में सिंपल लेकिन बहुत ही फेस्टिव लुक देता है।
नवरात्रि में फ्लोवर वर्क नेल आर्ट का बहुत ट्रेंड है। आप नेल पॉलिश के ऊपर शाइनी स्टिकर्स लगाकर इस आर्ट को बना सकती हैं। यह आपके लहंगे के मिरर वर्क के साथ परफेक्ट मैच करेगा।
छोटे-छोटे गोल्ड फ्लोवर और इमोजी के साथ आपको ऐसे स्टिकर्स मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। इन्हें अपने ब्लैक बेस कोट पॉलिश पर ऊपर से चिपकाएं। ये हाथों को रॉयल लुक देगा।
नवरात्रि ड्रेस के साथ आप ऐसा सिंपल रेड एंड वाइट हार्ट नेल आर्ट भी चुन सकती हैं। ये बहुत पॉपुलर है। इससे आपको यूनिक नेल आर्ट लुक मिलेगा।
कलरफुल डिजाइन की जगह आप सिंपल में ऐसा बटरफ्लाई नेल आर्ट भी चुन सकती हैं। ये फेस्टिव मूड को और भी ब्राइट बना कर रखेगा।