Hindi

ब्लाउज को दें नया ट्विस्ट, Sleeves पर टकवाएं Tassels

Hindi

टैसल्स से स्लीव सजाने के आइडिया

ब्लाउज को फैंसी बनाने के लिए आप स्लीव को टैसल्स से सजा सकती हैं। नए डिजाइन के अलावा आप साड़ी पल्लू की टैसल्स लेस, ब्लाउज डोरी लटकन और कुर्ती की डोरी वाले लटकन भी रीयूज कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

लेयरिंग बीड्स टैसल्स स्लीव्स

ब्लाउज की शोभा बढ़ाने के लिए ये लेयरिंग टैसल्स डिजाइन परफेस्ट हैं। इसके लिए आप साड़ी की बॉर्डर लेस टैसल्स यूज कर सकती हैं। बीड्स वाले लंबे फ्रिंज टैसल्स स्लीव पर कमाल जमते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कौड़ी एंड मिरर टैसल्स स्लीव्स

गाउन, कुर्ती वाली डोरी या साड़ी की मॉडर्न लेस को आप ब्लाउज की स्लीव्स पर यूज कराएं। कट स्लीव के साथ आप ऐसी कौड़ी एंड मिरर टैसल्स वाली स्लीव्स बनवाकर स्टाइलिश लुक पाएं।

Image credits: social media
Hindi

मल्टी बीडेड टैसल्स स्लीव्स

स्लीव्स के कोनों पर छोटे-छोटे बीड्स के मल्टी टैसल्स लगवाएं। इंडो-वेस्टर्न कुर्ती या अनारकली के डोरी टैसल्स को आप फेस्टिव और ट्रेडिशनल लुक वाले ब्लाउज पर परफेक्ट लुक के लिए लगवाएं।

Image credits: social media
Hindi

कलर्ड पर्ल मिड स्लीव लटकन डिजाइन

ट्रेडिशनल ब्लाउज या साड़ी के साथ के साथ ऐसी मिड स्लीव लटकन सटल और एलीगेंट लुक देगी। आप इस तरह की एंब्रायडरी वाली स्टाइलिश कलर्ड पर्ल लटकन डिजाइन बनवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रिंज कौड़ी डोरी टैसल्स स्लीव्स

डोरी टैसल्स वाली ये ब्लाउज स्लीव्स डिजाइन यूनिक हैं। आप भी पतली मल्टी डोरियों के साथ ऐसी स्लीव्स बनवाएं। साथ ही किनारों पर कौड़ी टैसल्स लगाएं, जो शोभा बढ़ा देगी। 

Image credits: social media

सोने की महंगाई को छोड़े और शान से पहनें ये 5 Trendy Artificial Hoops

मयूरी देशमुख के साड़ी लुक्स: जब संस्कार मिलें स्टाइल से

Happy Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर भेजें देशभक्ति से भरें मैसेज

फेस की झुर्रियों के संग भी दिखेंगी हसीन,जब चुनेंगी जूही चावला से Suits