Hindi

फेस की झुर्रियों के संग भी दिखेंगी हसीन,जब चुनेंगी जूही चावला से Suits

Hindi

हैवी गोल्डन जरी वर्क रेड शरारा सूट

रेड कलर के जॉर्जेट फैब्रिक पर हैवी गोल्डन जरी का काम बेहतरीन लुक क्रिएट करता है। जूही चावला की तरह आप भी हैवी शरारा सूट को वेडिंग फंक्शन के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो शॉर्ट कुर्ती विद प्लाजो

येलो शॉर्ट कुर्ती पर सिल्वर जरी का काम बेहतरीन लग रहा है। इसके नीचे ढीला प्लाजो एक अच्छा लुक क्रिएट  कर रहा है। बढ़ती उम्र में भी आप इस तरह के सूट पहन यंग लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट कुर्ती विद स्कर्ट

थ्रेड वर्क से सजे कुर्ती के साथ जूही चावला ने नेट का लॉन्ग स्कर्ट जोड़ा है। हैवी वर्क वाली कुर्ती के साथ स्कर्ट का पेयर स्मार्ट लुक दे रहा है। इसके साथ पर्ल ज्वेलरी शानदार लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल ब्लू कलर अनारकली सूट

प्रिटेंड दुपट्टा के साथ अनारकली सूट हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है। सिंपल और सोबर लुक के लिए आप जूही की तरह आउटफिट चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन सिल्क सूट

मैरुन सिल्क सूट पर गोल्डन जरी का काम स्मार्ट लुक क्रिएट कर रहा है। ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ जूही ने इस सूट को पहना है। इस तरह का सिल्क सूट आपको 2000 रुपए में मिल जाएंगे।

Image credits: Juhi Chawla/instagram
Hindi

उम्र को मात दें फैशन अपनाएं

आप जूही चावला की तरह किसी भी उम्र में हैवी वर्क वाले सूट कैरी कर सकती हैं। बस पहनते वक्त आत्मविश्वास जरूर अंदर रखें। उम्र को मात देकर आप फैशन को अपनाएं।

Image credits: instagram

बहू की मौसी भी करेगी भारीपन का गुणगान! सास पहनाएं 6 बीडेड गोल्ड नेकलेस

Republic Day Rangoli 2025: देश के रंग में रंगेगा आंगन, बनाएं ये रंगोली

यह नया हिंदुस्तान है... नरेंद्र मोदी के 10 दमदार भाषण जो भर देंगे जोश

Holi 2025 पर गिफ्ट दें 22k Gold Earrings, पलकों पर बिठाकर रखेगी सास