फेस की झुर्रियों के संग भी दिखेंगी हसीन,जब चुनेंगी जूही चावला से Suits
Other Lifestyle Jan 25 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
हैवी गोल्डन जरी वर्क रेड शरारा सूट
रेड कलर के जॉर्जेट फैब्रिक पर हैवी गोल्डन जरी का काम बेहतरीन लुक क्रिएट करता है। जूही चावला की तरह आप भी हैवी शरारा सूट को वेडिंग फंक्शन के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो शॉर्ट कुर्ती विद प्लाजो
येलो शॉर्ट कुर्ती पर सिल्वर जरी का काम बेहतरीन लग रहा है। इसके नीचे ढीला प्लाजो एक अच्छा लुक क्रिएट कर रहा है। बढ़ती उम्र में भी आप इस तरह के सूट पहन यंग लग सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ व्हाइट कुर्ती विद स्कर्ट
थ्रेड वर्क से सजे कुर्ती के साथ जूही चावला ने नेट का लॉन्ग स्कर्ट जोड़ा है। हैवी वर्क वाली कुर्ती के साथ स्कर्ट का पेयर स्मार्ट लुक दे रहा है। इसके साथ पर्ल ज्वेलरी शानदार लगेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
रॉयल ब्लू कलर अनारकली सूट
प्रिटेंड दुपट्टा के साथ अनारकली सूट हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है। सिंपल और सोबर लुक के लिए आप जूही की तरह आउटफिट चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मैरुन सिल्क सूट
मैरुन सिल्क सूट पर गोल्डन जरी का काम स्मार्ट लुक क्रिएट कर रहा है। ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ जूही ने इस सूट को पहना है। इस तरह का सिल्क सूट आपको 2000 रुपए में मिल जाएंगे।
Image credits: Juhi Chawla/instagram
Hindi
उम्र को मात दें फैशन अपनाएं
आप जूही चावला की तरह किसी भी उम्र में हैवी वर्क वाले सूट कैरी कर सकती हैं। बस पहनते वक्त आत्मविश्वास जरूर अंदर रखें। उम्र को मात देकर आप फैशन को अपनाएं।