आप बहू की मुंह दिखाई में उसे प्लेन चेन देने के बजाय बीडेड गोल्ड चेन के सुंदर डिजाइन दे सकती हैं। बहू को ये जरूर पसंद आएंगे।
आप प्लेन चेन की बजाय ऐसी गोल्ड चेन चुनें जिसमें ज्यादा या कम बीड का इस्तेमाल किया गया हो। कम बीड वाले चेन नेकलेस आप 15 ग्राम में बनवा सकती हैं।
अगर आप हैवी चेन डिजाइन सर्च कर रही हैं तो मल्टीलेयर बीडेड चेन के खूबसूरत डिजाइन चुनें। आपको चेन में 10 से 12 बीड्स लुक मिलेगा।
बड़े और छोटी मोती से बने गोल्ड मोती माला को भी खूब पसंद किया जाता है। आप भी ऐसा माला चुन बहू की खूबसूरती को बढ़ा दें।
आप गोल्ड चेन में हाफ डिजाइन बीड्स की चुन सकती है और हाफ डिजाइन चेन की रहती है।
अगर आपको गोल्ड चेन के साथ थोड़े बीड्स चाहिए तो ऐसा डिजाइन चुनें। आपको गोल्ड चेन और प्लेन बीड्स चेन के प्राइज में ज्यादा फर्क महसूस नहीं होगा।
Republic Day Rangoli 2025: देश के रंग में रंगेगा आंगन, बनाएं ये रंगोली
यह नया हिंदुस्तान है... नरेंद्र मोदी के 10 दमदार भाषण जो भर देंगे जोश
Holi 2025 पर गिफ्ट दें 22k Gold Earrings, पलकों पर बिठाकर रखेगी सास
फैशन की बज जाएगी बैंड, साड़ी पहनते वक्त ना करें ये 6 गलती