फैशन की बज जाएगी बैंड, साड़ी पहनते वक्त ना करें ये 6 गलती
Other Lifestyle Jan 25 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
ब्लाउज की फिटिंग में ना बरते लापरवाही
अगर ब्लाउज की फिटिंग सही नहीं होती है तो आपका पूरा लुक खराब हो सकता है।ना तो बहुत ढीला ब्लाउज पहनें और ना ही बेहद टाइट ब्लाउज चुनें। ये आपको असहज महसूस कराएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
पेटीकोट का गलत चुनाव
साड़ी पहनते वक्त पेटीकोट का सही चुनाव बहुत जरूरी है। साड़ी के फैब्रिक और कलर के मुताबिक पेटीकोट चुनें। नेट की साड़ी पर साटन पेटीकोट, बाकी फैब्रिक के लिए शेपवियर पेटीकोट।
Image credits: Pinterest
Hindi
साड़ी के पल्लू की लंबाई ठीक रखना
साड़ी के पल्लू और बॉटम की लंबाई सामान्य रखें। अगर ये ज्यादा लंबी होती है तो फर्श पर पोंछा लगाते नजर आएगी। आपकी साड़ी भी गंदी होगी।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लीट्स सही तरीके से न बनाना
साड़ी की प्लीट्स अगर सही तरीके से न बनें तो लुक खराब दिख सकता है। प्लीट्स को अच्छे से और बराबर बनाएं। पिन का इस्तेमाल कर प्लीट्स को सुरक्षित करें।
Image credits: pinterest
Hindi
गलत साड़ी का चुनाव
अक्सर हम साड़ी के फैब्रिक ओकेजन के अनुसार नहीं चुनते हैं जिसकी वजह से आप महफिल में मजाक की पात्र बन जाती है। शादी या पार्टी में भारी कढ़ाई वाली साड़ी और ऑफिस में हल्की साड़ी चुनें।
Image credits: pinterest
Hindi
मेकअप और हेयरस्टाइल में मिस्टेक ना करें
साड़ी के अनुसार ही आपका मेकअप और हेयरस्टाइल होना चाहिए। अगर आप हैवी एंब्रॉयडरी की साड़ी पहन रही हैं तो हल्का ग्लॉसी मेकअप करें। अगर साड़ी सिंपल है तो फिर मेकअप लाइट ही रखें।