सास कहेगी खानदानी रईस है बहू, जब बिटिया को देंगे दो-तोले की पायल
Other Lifestyle Jan 25 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
गोल्ड प्लेटेड पायल में करें इनवेस्ट
आप अपनी बिटिया की शादी के लिए पायल लेने जा रही है और चाहती हैं कि ससुराल में उसका मान सम्मान बढ़ें, तो आप गोल्ड प्लेटेड फिश डिजाइन की चौड़ी पायल दे सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बिछिया की झंझट छोड़ चुनें ऐसी पायल
घुंघरू वाली गोल्ड प्लेटेड पायल के साथ फ्लावर डिजाइन की स्ट्रिंग दी हुई है और इसे बिछिया की तरह पहना जा सकता है। यह पायल भी आप अपनी बिटिया को दे सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड प्लेटेड मोती पायल
मोती की लटकन वाली मल्टी लेयर गोल्ड प्लेटेड पायल भी आप अपनी बेटी को दें, जिसमें फ्रंट में एक चैन दी हुई है और इसे बिछिया की तरह सामने से पहना जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
डबल लेयर पायल
चौड़े से बैंड वाली घुंघरू की पायल के साथ एक गोल्ड प्लेटेड कड़ा भी इसमें अटैच किया गया है। यह दुल्हन के पैरों को हैवी लुक देती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉइन डिजाइन पायल
साउथ इंडियन वेडिंग में इस तरह की कॉइन डिजाइन की पायल बहुत ही चलन में रहती है। यह लाइट वेट भी होती है और दिखने में बहुत हैवी लगती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुंदन मोती की डिजाइन वाली पायल
अपनी बिटिया को कुछ हैवी देने के लिए आप इस तरह की कुंदन और मोतियों की गोल्ड प्लेटेड पायल भी उसे दे सकते हैं। ये आराम से एक से दो तोले में बन जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
कड़ा डिजाइन पायल
पैरों को हैवी लुक देने के लिए आप इस तरह की चौड़े से कड़े डिजाइन वाली हैवी पायल भी अपनी बिटिया को दे सकते हैं, जिसमें नीचे घुंघरू की डिजाइन भी दी हुई है।