Hindi

सास कहेगी खानदानी रईस है बहू, जब बिटिया को देंगे दो-तोले की पायल

Hindi

गोल्ड प्लेटेड पायल में करें इनवेस्ट

आप अपनी बिटिया की शादी के लिए पायल लेने जा रही है और चाहती हैं कि ससुराल में उसका मान सम्मान बढ़ें, तो आप गोल्ड प्लेटेड फिश डिजाइन की चौड़ी पायल दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बिछिया की झंझट छोड़ चुनें ऐसी पायल

घुंघरू वाली गोल्ड प्लेटेड पायल के साथ फ्लावर डिजाइन की स्ट्रिंग दी हुई है और इसे बिछिया की तरह पहना जा सकता है। यह पायल भी आप अपनी बिटिया को दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड प्लेटेड मोती पायल

मोती की लटकन वाली मल्टी लेयर गोल्ड प्लेटेड पायल भी आप अपनी बेटी को दें, जिसमें फ्रंट में एक चैन दी हुई है और इसे बिछिया की तरह सामने से पहना जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल लेयर पायल

चौड़े से बैंड वाली घुंघरू की पायल के साथ एक गोल्ड प्लेटेड कड़ा भी इसमें अटैच किया गया है। यह दुल्हन के पैरों को हैवी लुक देती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉइन डिजाइन पायल

साउथ इंडियन वेडिंग में इस तरह की कॉइन डिजाइन की पायल बहुत ही चलन में रहती है। यह लाइट वेट भी होती है और दिखने में बहुत हैवी लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन मोती की डिजाइन वाली पायल

अपनी बिटिया को कुछ हैवी देने के लिए आप इस तरह की कुंदन और मोतियों की गोल्ड प्लेटेड पायल भी उसे दे सकते हैं। ये आराम से एक से दो तोले में बन जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

कड़ा डिजाइन पायल

पैरों को हैवी लुक देने के लिए आप इस तरह की चौड़े से कड़े डिजाइन वाली हैवी पायल भी अपनी बिटिया को दे सकते हैं, जिसमें नीचे घुंघरू की डिजाइन भी दी हुई है। 

Image credits: Pinterest

कतरनों से कमाल के 7 हैंडबैग! बेकार फैब्रिक से बना लें फैंसी डिजाइन

कम खर्च में घर को दें क्लासी लुक! 5 चीजों से करें बसंत पंचमी की सजावट

नई बहू का हल्दी वाला लहंगा आएगा काम! बसंत पंचमी में चुनें 6 डिजाइन

चावल के दानों से बनाएं Creative Craft, बच्चों को मिलेगा 1st prize