आपने अपनी हल्दी में जो लहंगा पहना था, उसे बसंद पंचमी के दिन फिर से पहन सुंदर दिख सकती हैं। साथ में लाइट ज्वेलरी पेयर करें।
गोटापट्टी कॉटन लहंगा की जान बॉर्डर में लगे चमकीले गोटापट्टी होते हैं। आप ऐसे लहंगे को न्यू लुक देने के लिए साथ में कंट्रास्ट ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
गोल्डन जरी से सजा सिल्क दुपट्टा और बॉर्डर में फ्लोरल एंब्रॉयडरी वर्क लहंगे को खूबसूरत बना रहा है। साथ में बोटनेट पिंक ब्लाउज रॉयल लुक दे रहा है।
आप कंट्रास्ट कलर मिरर वर्क लहंगा पहन बसंत पंचमी में फैशनेबल बहू दिखेंगी। साथ में नेट का ब्लू कलर का दुपट्टा डालना न भूलें।
चंदेरी लहंगे दिखने में क्लासी लुक देते हैं। आपको भी ऐसे लहंगे आज दिन के लिए चुनने चाहिए। साथ में ड्रॉप इयररिंग्स से लुक पूरा करें।
गोल्डन धागों से की गई एंब्रॉयडरी दिखने में थोड़ा हैवी लुक देती है। आप चाहे तो ऐसे लहंगे के साथ पिंक प्लेन ब्लाउज पहन सकती हैं।
चावल के दानों से बनाएं Creative Craft, बच्चों को मिलेगा 1st prize
जीजा जी भी हो जाएंगे लट्टू! पहनें Kiara Advani जैसे 6 लहंगे
आसान हो जाएगी जिंदगी!दीवारों पर लगे तेल के दाग हटाने के 5 HACKS
Tejasswi Prakash जैसा पाना है ग्लोइंग स्किन, तो लगाएं ये घरेलू फेस पैक