Tejasswi Prakash जैसा पाना है ग्लोइंग स्किन, तो लगाएं ये घरेलू फेस पैक
Other Lifestyle Jan 25 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Social Media
Hindi
तेजस्वी प्रकाश की खूबसूरती का राज
टीवी की बड़ी अदाकारा में शुमार तेजस्वी प्रकाश का स्किन कमाल का है। वो अपनी स्किन को बेदाग और ग्लोइंग रखने के लिए दादी-नानी के नुस्खे पर भरोसा करती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
महंगे फेसपैक की जगह घरेलू फेसपैक
तेजस्वी प्रकाश सर्दी में अपने स्किन को सॉफ्ट और चमकदार बनाने के लिए महंगे प्रोडक्ट की जगह घर पर फेसपैक बनाकर लगाती है। आइए बताते हैं वो कौन सा फेसपैक लगाती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
दही बेसन का फेसपैक
तेजस्वी के फेसपैक में बहुत चीज नहीं होती है। बस वो बेसन और दही को मिलाकर लगाती है। दो बड़े चम्मच बेसन में एक चम्मच दही मिलाती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
पूरे फेस और गर्दन पर करती हैं अप्लाई
इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।इसे 10-15 मिनट तक सूखने दें। सामान्य तापमान के पानी से चेहरा धो लें।
Image credits: Instagram
Hindi
फायदा
बेसन यह एक नैचुरल एक्सफोलिएंट है जो मुंहासे, डार्क स्पॉट्स और अनइवन स्किन टोन से लड़ने में मदद करता है।दही यह त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और उसे मुलायम और चमकदार बनाता है।