Hindi

Tejasswi Prakash जैसा पाना है ग्लोइंग स्किन, तो लगाएं ये घरेलू फेस पैक

Hindi

तेजस्वी प्रकाश की खूबसूरती का राज

टीवी की बड़ी अदाकारा में शुमार तेजस्वी प्रकाश का स्किन कमाल का है। वो अपनी स्किन को बेदाग और ग्लोइंग रखने के लिए दादी-नानी के नुस्खे पर भरोसा करती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

महंगे फेसपैक की जगह घरेलू फेसपैक

तेजस्वी प्रकाश सर्दी में अपने स्किन को सॉफ्ट और चमकदार बनाने के लिए महंगे प्रोडक्ट की जगह घर पर फेसपैक बनाकर लगाती है। आइए बताते हैं वो कौन सा फेसपैक लगाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

दही बेसन का फेसपैक

तेजस्वी के फेसपैक में बहुत चीज नहीं होती है। बस वो बेसन और दही को मिलाकर लगाती है। दो बड़े चम्मच बेसन में एक चम्मच दही मिलाती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

पूरे फेस और गर्दन पर करती हैं अप्लाई

इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।इसे 10-15 मिनट तक सूखने दें। सामान्य तापमान के पानी से चेहरा धो लें।

Image credits: Instagram
Hindi

फायदा

बेसन यह एक नैचुरल एक्सफोलिएंट है जो मुंहासे, डार्क स्पॉट्स और अनइवन स्किन टोन से लड़ने में मदद करता है।दही यह त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और उसे मुलायम और चमकदार बनाता है।

Image credits: Instagram

2nd हनीमून पर आएगी Old is Gold वाली बात, पहनें ममता कुलकर्णी सी साड़ी

हर महिला के पास होनी चाहिए 8 ट्रेडिशनल फुटवियर, कंफर्ट+स्टाइल का मेल

रोमांस जाग उठेगा, इतना मदहोश कर देंगी Nora Faheti की 6 झीनी साड़ियां

कॉलेज फंक्शन में कहेंगे सब टॉल मैडोना! Mrunal Thakur से पहनें 7 ड्रेस