Hindi

हर महिला के पास होनी चाहिए 8 ट्रेडिशनल फुटवियर, कंफर्ट+स्टाइल का मेल

Hindi

जूती

जूती शाही दरबारों से निकलकर आम लोगों तक पहुंचा एक फुटवियर है। यह लाइट वेट जूती आमतौर पर रंगीन कपड़ों के डिजाइन से बनाई जाती हैं और उसमें रंग-बिरंगे सितारे जड़े जाते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोल्हापुरी चप्पल

कोल्हापुरी चप्पल मूल रूप से महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पहनी जाती है। लेकिन यह बहुत ही कंफर्टेबल और टिकाऊ रहती है। आजकल इन चप्पलों में कई ट्रेडिशनल डिजाइंस भी आती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

खद्दम

खद्दम उत्तरी भारत की एक बहुत पॉपुलर फ्लैट चप्पल है। यह चमड़े या कपड़े से बनाई जाती है और इसमें खूबसूरत नक्काशी की जाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोजड़ी

मोजड़ी पंजाब और राजस्थान में भी काफी पहनी जाती हैं। इसे चमड़े से बनाया जाता है और रंग-बिरंगे धागों से कारीगरी की जाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनारसी चप्पल

बनारसी चप्पल सिल्क फैब्रिक से बनाई जाती है, इसे एथेनिक और ट्रेडिशनल दोनों रूप से पहना जा सकता है। पार्टी वियर के लिए यह एकदम परफेक्ट चॉइस है।

Image credits: Pinterest
Hindi

खादी चप्पल

खादी चप्पल हैंडलूम से बनाई जाती है, जो इको फ्रेंडली होती है। यह बहुत लाइट और कंफर्टेबल होती है। इसे कैजुअल और एथेनिक वियर दोनों के साथ पहना जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेंसिल हील्स

पेंसिल हील्स सैंडल महिलाओं के लिए अट्रैक्टिव फुटवियर है, जिसे वह शादी पार्टी में कैरी कर सकती हैं और अपने आप को एक टॉल लुक दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेटफॉर्म हील्स

अगर आप हील्स भी पहनना चाहती है और कंफर्टेबल भी रहना चाहती हैं, तो प्लेटफार्म हील सैंडल आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन होगा। यह लाइट वेट और कंफर्टेबल होती हैं। 

Image credits: Pinterest

रोमांस जाग उठेगा, इतना मदहोश कर देंगी Nora Faheti की 6 झीनी साड़ियां

कॉलेज फंक्शन में कहेंगे सब टॉल मैडोना! Mrunal Thakur से पहनें 7 ड्रेस

Upgrade हो जाएगी Ethnic Saree, टाइट फिटिंग से पहनें Corset Blouse

जवान बेटी भी दिखेगी जीरो ! 40+ वुमन चुनें श्वेता तिवारी से सलवार सूट