इस तरह के फैंसी कॉर्सेट को आप शादी में सबसे खूबसूरत लगने के लिए पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ ट्रांजी डिजाइन वाला कॉर्सेट ब्लाउज स्टाइल किया है। जिसमें लेस की डिटेलिंग है।
कोर्सेट ब्लाउज में कुछ स्टाइलिश लुक देने वाला डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो एक्ट्रेस का यह सितारा एंब्रायडरी सिल्वर कॉर्सेट परफेक्ट ऑप्शन हैं। इसके साथ न्यूड मेकअप कमाल लगेगा।
पार्टी में जाने के लिए यह लुक बेस्ट है। पतली लड़कियां अपनी साड़ी में स्टाइलिश लगने के लिए यह टैसल्स एंड मिरर वर्क शॉर्ट कॉर्सेट कॉपी कर सकती हैं।
इस तरह से पैटर्न के साथ न्यूड मेकअप आपके लुक को और अट्रैक्टिव बनाएगा। आप फिशटेल लहंगा क साथ ऐसी सितारा वर्क बस्टियर कॉर्सेट ब्लाउज चुनें। जान्हवी की तरह फॉलिंग स्लीव लगवाएं।
कोर्सेट ब्लाउज में कुछ स्टाइलिश लुक देने वाला डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो इस स्टोन एंब्रायडर्ड कॉर्सेट ब्लाउज ऑप्शन को देखें। साड़ी में ग्लैम ऐड करने के लिए इससे बेस्ट कुछ नहीं मिलेगा।
आलिया ने स्कर्ट के साथ ये जिप डिजाइनर वाला ट्रांसपैरेंट हाफ मून कॉर्सेट स्टाइल किया है। पार्टी में जाने के लिए यह लुक बेस्ट है।