Upgrade हो जाएगी Ethnic Saree, टाइट फिटिंग से पहनें Corset Blouse
Hindi

Upgrade हो जाएगी Ethnic Saree, टाइट फिटिंग से पहनें Corset Blouse

फैंसी ट्रांजी कॉर्सेट डिजाइन
Hindi

फैंसी ट्रांजी कॉर्सेट डिजाइन

इस तरह के फैंसी कॉर्सेट को आप शादी में सबसे खूबसूरत लगने के लिए पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ ट्रांजी डिजाइन वाला कॉर्सेट ब्लाउज स्टाइल किया है। जिसमें लेस की डिटेलिंग है।

Image credits: instagram
सितारा एंब्रायडरी सिल्वर कॉर्सेट
Hindi

सितारा एंब्रायडरी सिल्वर कॉर्सेट

कोर्सेट ब्लाउज में कुछ स्टाइलिश लुक देने वाला डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो एक्ट्रेस का यह सितारा एंब्रायडरी सिल्वर कॉर्सेट परफेक्ट ऑप्शन हैं। इसके साथ न्यूड मेकअप कमाल लगेगा।

Image credits: social media
टैसल्स एंड मिरर वर्क शॉर्ट कॉर्सेट
Hindi

टैसल्स एंड मिरर वर्क शॉर्ट कॉर्सेट

पार्टी में जाने के लिए यह लुक बेस्ट है। पतली लड़कियां अपनी साड़ी में स्टाइलिश लगने के लिए यह टैसल्स एंड मिरर वर्क शॉर्ट कॉर्सेट कॉपी कर सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

सितारा वर्क बस्टियर कॉर्सेट ब्लाउज

इस तरह से पैटर्न के साथ न्यूड मेकअप आपके लुक को और अट्रैक्टिव बनाएगा। आप फिशटेल लहंगा क साथ ऐसी सितारा वर्क बस्टियर कॉर्सेट ब्लाउज चुनें। जान्हवी की तरह फॉलिंग स्लीव लगवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन एंब्रायडर्ड कॉर्सेट ब्लाउज

कोर्सेट ब्लाउज में कुछ स्टाइलिश लुक देने वाला डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो इस स्टोन एंब्रायडर्ड कॉर्सेट ब्लाउज ऑप्शन को देखें। साड़ी में ग्लैम ऐड करने के लिए इससे बेस्ट कुछ नहीं मिलेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रांसपैरेंट हाफ मून कॉर्सेट

आलिया ने स्कर्ट के साथ ये जिप डिजाइनर वाला ट्रांसपैरेंट हाफ मून कॉर्सेट स्टाइल किया है। पार्टी में जाने के लिए यह लुक बेस्ट है। 

Image credits: alia bhatt/instagram

जवान बेटी भी दिखेगी जीरो ! 40+ वुमन चुनें श्वेता तिवारी से सलवार सूट

मोहल्ले की आंटियां बुलाएंगी सिजलिंग ब्यूटी क्वीन! चुनें 7 सूती ब्लाउज

सर्दियों में धूप सेंकने से काले नहीं गोरे होंगे आप, लगाएं बस ये 2 चीज

सिंगल में डबल का मजा, पहनें स्टाइलिश Corset Anarkali Design