सस्ती साड़ी को महंगा दिखाना है तो वॉर्डरोब में डीप वी नेक चिकनकारी ब्लाउज जरूर रखें। आप दर्जी से सस्ते में ऐसे ब्लाउज तैयार करा सकती हैं। ब्लाउज में पैड लगवाना न भूलें।
Image credits: pinterest
Hindi
अजरख प्रिंट फुल स्लीव ब्लाउज
साड़ी चाहे सिल्क की हो या फिर कॉटन, प्लेन साड़ियों को आप अजरख प्रिंट फुल स्लीव ब्लाउज पहन अलग और फैशनेबल लुक दे सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
रफल स्लीव कॉटन प्लेन ब्लाउज
अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है और कॉटन ब्लाउज में भी फैशनेबल लुक चाहती हैं तो स्लीवलेस रफल स्लीव वाले ब्लाउज बनवा कर देखें। ब्लाउज में स्लीव की जगह अलग से पट्टी यूज की जाती है।
Image credits: pinterest
Hindi
वी नेक साइड कट ब्लाउज
कॉटन के प्रिंटेड ब्लाउज में सिजलिंग लुक चाहिए तो साइड से हल्का कट डिजाइन टेलर से कहकर कराएं। ये लुक दिखने में ब्लाउज की कीमत बढ़ा देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
स्क्वायर बैकनेक ब्लाउज
प्रिंटेड साड़ी के साथ प्लेनल ब्लाउज पहन रही हैं तो आगे से यू शेप और पीछे से डीप स्क्वायर बैकनेक चुनें। ऐसे ब्लाउज भी आपको ग्लैमरस लुक देंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
स्लीलेस डीप यू शेप ब्लाउज
आप ब्लू कॉटन साड़ी के साथ स्लीलेस डीप यू शेप ब्लाउज पहन सज सकती हैं। साथ में हाथ में घड़ी पहनना न भूलें।